Begin typing your search...

Ranveer Singh ने तोड़ा YRF से दस साल पुराना रिश्ता! प्रोडक्शन हाउस ने कहा- कोई गम नहीं है

रणवीर सिंह और YRF के रास्ते अलग हो गए हैं. रणवीर ने 2022 में YRF की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी को छोड़ दिया और कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क से जुड़ गए, जो उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण का भी अकाउंट मैनेज करता है.

Ranveer Singh ने तोड़ा YRF से दस साल पुराना रिश्ता! प्रोडक्शन हाउस ने कहा- कोई गम नहीं है
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 Aug 2025 11:48 AM IST

रणवीर सिंह, जो आज बॉलीवुड के सबसे चमकते सितारों में से एक हैं, उन्होंने साल 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इस फिल्म में उनकी जोड़ी अनुष्का शर्मा के साथ बनी और यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.

रणवीर की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई और वहीं से उनकी स्टार बनने की कहानी शुरू हुई. रणवीर सिंह को YRF में लाने का क्रेडिट जाता है उनकी कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को. उन्होंने रणवीर की टैलेंट को पहचाना और उन्हें मौका दिया। रणवीर ने इसके बाद भी 'लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल', 'बेफिक्रे', और 'जयेशभाई जोरदार' जैसी फिल्मों में काम किया जो YRF के साथ उनकी मजबूत साझेदारी का हिस्सा थी.

रणवीर ने छोड़ा YRF

लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि रणवीर सिंह और YRF के रास्ते अलग हो गए हैं. रणवीर ने 2022 में YRF की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी को छोड़ दिया और कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क से जुड़ गए, जो उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण का भी अकाउंट मैनेज करता है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में, शानू शर्मा ने साफ किया कि रणवीर के YRF छोड़ने से प्रोडक्शन हाउस को कोई बड़ी दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने कहा, 'रणवीर अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.' उन्होंने यह भी बताया कि रणवीर उनके अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है.

अब क्या कर रहे हैं रणवीर सिंह?

अब रणवीर सिंह अपने करियर में एक नया मोड़ ले रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म का नाम है ‘धुरंधर’, जो एक जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं आदित्य धर, जिन्होंने इससे पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बनाई थी. फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और इसमें रणवीर के साथ होंगे- संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपालऔर लीड एक्ट्रेस के रूप में सारा अर्जुन। फिल्म की कहानी को लेकर अभी ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि रणवीर सिंह फिल्म में एक अंडरकवर जासूस का किरदार निभा सकते हैं.

क्यों है ये खबर खास?

रणवीर सिंह का YRF छोड़ना एक दौर के अंत जैसा है. 10 से भी ज्यादा सालों तक उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर कई फिल्में कीं, लेकिन अब वो नए रास्तों पर हैं। ‘धुरंधर’ जैसी फिल्म उनके करियर को एक नया ऊंचा मुकाम दे सकती है.

bollywoodRanveer Singh
अगला लेख