Begin typing your search...

फिल्म Jatadhara का टीज़र हुआ रिलीज, Sonakshi Sinha का रौद्र अवतार देख फैंस रह गए हैरान

'जटाधारा' एक ऐसे नायक की कहानी है जो बलिदान से जन्मा है, और उसका मुकाबला उस अंधकार से है जो लालच से पैदा हुआ. यह कहानी आध्यात्मिकता, शक्ति और पौराणिकता के साथ आधुनिक एक्शन का मिश्रण है.

फिल्म Jatadhara का टीज़र हुआ रिलीज, Sonakshi Sinha का रौद्र अवतार देख फैंस रह गए हैरान
X
( Image Source:  Youtube : Zee Studios )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 Aug 2025 2:03 PM IST

सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की आने वाली फिल्म 'जटाधारा' को लेकर काफी समय से दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई थी. अब इस सुपरनैचुरल एक्शन थ्रिलर फिल्म का टीज़र आखिरकार रिलीज हो गया है, जिसने फैंस के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है. यह फिल्म भारतीय पौराणिकता और आधुनिक एक्शन का जबरदस्त मेल है. टीज़र में सोनाक्षी सिन्हा एक बेहद अलग और शक्तिशाली रूप में नजर आ रही हैं. माथे पर तिलक, गहरे काजल से सजी आंखें, लाल बिंदी और पारंपरिक गहनों में वह देवी के रौद्र रूप की झलक देती हैं. उनका यह अवतार अब तक के उनके सभी किरदारों से बिल्कुल अलग और प्रभावशाली है.

'जटाधारा' एक ऐसे नायक की कहानी है जो बलिदान से जन्मा है, और उसका मुकाबला उस अंधकार से है जो लालच से पैदा हुआ. यह कहानी आध्यात्मिकता, शक्ति और पौराणिकता के साथ आधुनिक एक्शन का मिश्रण है. टीज़र में दिखाया गया है कि कैसे ये दोनों शक्तियां आमने-सामने टकरा रही हैं. सोनाक्षी के साथ फिल्म में साउथ स्टार सुधीर बाबू भी मुख्य भूमिका में हैं. टीज़र में दोनों के बीच टकराव और हाई वोल्टेज सीन दिखाए गए हैं, जो फिल्म की कहानी को रहस्यमयी और रोमांचक बनाते हैं.

दमदार निर्देशन और प्रोडक्शन

फिल्म का निर्देशन वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने किया है। वहीं इसका निर्माण जी स्टूडियोज और एसकेजी एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने कहा है कि यह फिल्म इंडियन सिनेमा को फिर से परिभाषित करेगी. 'जटाधारा' की खास बात है इसके दमदार वीएफएक्स और पौराणिक बैकगॉउन्ड. टीज़र में कई ऐसे सीन हैं जो दर्शकों को पौराणिक युग की गहराइयों में ले जाते हैं, लेकिन आधुनिक तकनीक के साथ. टीजर के विजुअल्स बेहद प्रभावशाली हैं.

फर्स्ट लुक पोस्टर भी रहा था चर्चा में

कुछ समय पहले फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया गया था जिसमें सोनाक्षी और सुधीर का अलौकिक अवतार पहली बार दिखा था. उस समय भी सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे भरपूर सराहा था. फिल्म को साल 2025 के अंत तक रिलीज करने की योजना है. इसका म्यूजिक 'जी म्यूजिक' कंपनी द्वारा रिलीज किया जाएगा. टीज़र में बैकग्राउंड म्यूजिक काफी पैशनेट और माहौल को गहराई देने वाला है.

दर्शकों की प्रतिक्रिया

टीज़र सामने आते ही दर्शकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. सोनाक्षी सिन्हा के फैंस उनके इस रूप को देखकर बेहद एक्साइटेड हैं और अब ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'जब टीज़र इतना अच्छा है तो फिल्म कितनी अच्छी होगी. मैं फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं.' दूसरे ने कहा, 'ये टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है! सोनाक्षी, तुम अपने रौद्र रूप से कमाल कर रही हो.' एक अन्य ने कहा, 'सिनेमैटोग्राफी शानदार है! सोना आपने कमाल कर दिया आपकी एक्टिंग ने कमाल कर दिया. इसके लिए इंतजार नहीं कर सकते.' बता दें कि सोनाक्षी को आखिरी बार संजय लीला भंसाली उनकी ओटीटी डेब्यू 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में देखा गया था. जिसमें उन्होंने फरीदन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके ग्रे शेड रोल को काफी पसंद किया गया था.









bollywood
अगला लेख