Begin typing your search...

बेटी को सेक्स टॉय गिफ्ट करने वाले Gautami Kapoor के बयान पर मचा बवाल, लोगों ने कहा- इन्हें पागलखाने छोड़ दो

गौतमी कपूर टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गौतमी यह कहती हुई नजर आ रही है कि वह अपनी बेटी के 16वें बर्थडे पर सेक्स टॉय देना चाहती थी.

बेटी को सेक्स टॉय गिफ्ट करने वाले Gautami Kapoor के बयान पर मचा बवाल, लोगों ने कहा- इन्हें पागलखाने छोड़ दो
X
( Image Source:  Instagram- @gautamikapoor )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Aug 2025 12:34 PM IST

टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर को भला कौन नहीं जानता है? उन्होंने टीवी पर जमकर काम किया है. राम कपूर की तरह एक्ट्रेस भी बेबाकी से अपनी बातें कहती हैं. लेकिन अब वह अपने एक कमेंट को लेकर ट्रोल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी के 16वें बर्थडे पर सेक्स टॉय जैसे वाइब्रेटर गिफ्ट करने का सोच रही थी.

इसके बारे में उन्होंने अपनी बेटी को भी बताया था, जिसे उस वह हैरान रह गई थी, लेकिन अब इस बात को लेकर लोग भड़क गए हैं. यूजर ने इतना तक कह दिया कि इन्हें पागलखाने छोड़ देना चाहिए.

वाइब्रेटर गिफ्ट करना चाहती थी गौतमी

गौतमी ने बताया कि जब उनकी बेटी 16 साल की हुई, तब वे उसे एक ऐसा तोहफा देना चाह रही थीं, जो काफी अलग हो. ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यों न वह अपनी बेटी को सेक्स टॉय या एक वाइब्रेटर गिफ्ट दें. इसके बाद गौतमी ने इस बारे में खुद अपनी बेटी से पूछा और उसका जवाब हैरान करने वाला था.

क्या तुम पागल हो गई हो?

सिया ने मां के सवाल पर चौंकते हुए कहा 'क्या तुम पागल हो गई हो?' इस पर गौतमी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. सोचो, कितनी माएं अपनी बेटियों से इस टॉपिक पर बात करने की हिम्मत करती हैं? मैंने कहा, 'तुम इसे आजमाकर क्यों नहीं देखती?

'मैं वही देना चाहती हूं, जो मुझे कभी नहीं मिला'

गौतमी के मुताबिक, अधिकतर भारतीय महिलाएं बिना किसी यौन संतुलन के जीवन गुज़ार देती हैं. उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि 'मेरी मां ने मुझसे कभी इन मुद्दों पर बात नहीं की. मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी एक्सपीरियंस करे, सीख सके, समझ सके. आज वो 19 साल की हो चुकी है और वो इस सोच की कद्र करती है कि मैंने कम से कम ऐसा सोच तो.'

सोशल मीडिया पर मचा तूफान

गौतमी के इस बात पर लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट उठा. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा 'इन बॉलीवुड वालों को बस सेक्स, हवस और ड्रग्स की बात करनी आती है. कैरेक्टर नाम की चीज़ बची ही नहीं.' वहीं, दूसरे ने कहा 'बेटी को वाइब्रेटर देने की सोच रही है? पढ़ाई-लिखाई सिखाने की नहीं, समाज के लिए कुछ करने की नहीं? सेक्स ही सब कुछ हो गया क्या?' एक यूजर ने कमेंट किया 'ऐसे तो हर मां-बेटी की परवरिश आसान हो जाएगी. डांटने-समझाने की ज़रूरत नहीं, बस ‘खुशी’ दे दो बच्चों को. यह तो आसान रास्ता है.' तो किसी ने तो कहा 'इन्हें पागलखाने भेज देना चाहिए. यह देश में दिमागी रैबीज फैला रहे हैं.'

bollywood
अगला लेख