विरोध कर रहे किसानों के सपोर्ट में आए सिंगर Guru Randhawa, यूजर्स ने कहा- 'पैसे मिल गए क्या?.'
गुरु रंधावा शंभू और खनौरी सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन जारी रखने वाले किसानों के सपोर्ट में आए हैं. जिसके बाद उन्हें कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है.;
बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा किसान शंभू और खनौरी सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन जारी रखने वाले किसानों के सपोर्ट में आए हैं. उन्होंने किसान समुदाय को अपना समर्थन देते हुए भारत सरकार से अनुरोध किया है कि वे जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं, उन पर बैठकर चर्चा करें. सिंगर ने अपने विचार शेयर करने के लिए एक्स हैंडल का सहारा लिया.
उन्होंने लिखा, 'किसान हमारे देश के हर घर को भोजन उपलब्ध कराते हैं. उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए. हमारा सरकारी अधिकारियों से अनुरोध है कि कृपया किसान अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा करें.' इसी के साथ उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'आइए एकजुट हों और अपने देश का समर्थन करें मेरी मिट्टी, मेरा देश दुनिया का बेस्ट देश है.'
सिंगर को नहीं यूजर्स का साथ
अब रंधावा इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स का रिएक्शन देखने को मिला है. एक यूजर ने सिंगर को ट्रोल करते हुए लिखा, 'पैसे मिले या धमकी?.' दूसरे यूजर ने किसानों प्रोटेस्ट द्वारा सड़कें और रेलवे को जाम करने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा, 'इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट बिजली प्रोवाइड करता है, वाटर डिपार्टमेंट पानी, Jio और एयरटेल इंटरनेट,NHAI कार्यकर्ता सड़क, आदि. हर किसी की आवाज सुनी जानी जरूरी है और हर किसी को आवाज उठानी आनी चाहिए न कि सड़कों और रेलवे को जाम करना कोई रास्ता नहीं है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ऐसा क्यों है कि केवल पंजाब के किसानों को ही समस्या होती है, अन्य भारतीय किसानों को नहीं।'
क्यों हो रहा है प्रोटेस्ट
कानूनी गारंटी की मांग
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान धरना दे रहे हैं. वे अन्य मुद्दों के अलावा अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं. भारती किसान यूनियन (एकता सिधूपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह दल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने रविवार को शेयर किया कि सोमवार (16 दिसंबर) को पंजाब के बाहर एक ट्रैक्टर मार्च आयोजित किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मार्च के बाद 18 दिसंबर को पंजाब में 'रेल रोको' किया जाएगा. यह घोषणा सुरक्षा चिंताओं के कारण शंभू सीमा पर पुलिस द्वारा रोके गए 101 किसानों के 'जत्थे' को वापस लेने के कुछ घंटों बाद आई.
गाए हैं ये सॉन्ग
गुरु रंधावा को उनके कई हिट सॉन्ग के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'हाई रेटेड गबरू', 'पटोला', 'तेनु सूट-सूट करदा', 'लाहौर', 'नाच मेरी रानी नाच', 'बन जा तू मेरी रानी' और 'इश्क तेरा' जैसे सॉन्ग गाए हैं.