Silk Smitha - Queen of the South - टाइपकास्ट होने के बावजूद किया फैंस के दिलों पर राज, बोल्ड सीन्स से उड़ा देती थी सबके होश
दो दशक के करियर में उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में काम करने वाली सिल्क स्मिता की 64वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बायोपिक, 'सिल्क स्मिता - क्वीन ऑफ़ द साउथ' की एक अनाउसमेंट झलक जारी की गई.;
सिल्क स्मिता की 64वीं बर्थ एनिवर्सरी पर, उनकी बायोपिक, 'सिल्क स्मिता - क्वीन ऑफ़ द साउथ' की एक अनाउसमेंट झलक जारी की गई. चंद्रिका रवि ने लीड रोल में नजर आ रही हैं. सिल्क स्मिता जिन्होंने 80 और 90 के दशक की शुरुआत में साउथ सिनेमा पर राज किया था.
चन्द्रिका ने अपने इंस्टा हैंडल पर तीन मिनट का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सिल्क स्मिता - द क्वीन ऑफ़ साउथ...हैप्पी बर्थडे एवरग्रीन ब्यूटी सिल्क स्मिता...उनके परिवार के आशीर्वाद और ग्रेटीट्यूड के साथ हम उनकी बायोपिक की एक झलक शेयर कर रहे हैं, जिसका टाइटल है 'सिल्क स्मिता - क्वीन ऑफ़ द साउथ'.'
सिल्क स्मिता कौन है
टीजर की शुरुआत दिवगंत भारतीय महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से शुरू हुआ. जिसमें वह न्यूज पेपर्स और हर मैगज़ीन में सिल्क स्मिता की बोल्ड तस्वीरें पाती है. इसके बाद पीएम अपने असिस्टेंट से पूछती है- यह सिल्क स्मिता कौन है.' इसके बाद सिल्क उर्फ चन्द्रिका की एंट्री होती है. जैसे ही वह कार से उतरती है. उनके दीवाने उनकी राह तक रहे होते हैं. वह अपने एक राह चलते फैन को उसके सीने पर लिपस्टिक से ऑटोग्राफ देती है.
विजयलक्ष्मी वडलापति उर्फ सिल्क स्मिता
टीजर में सिल्क की ओरिजनल क्लिप दिखाई गई. जिसके साइड में लिखा गया.... 17 सालों में पांच भाषाओं में 450 फिल्में...'सिल्क स्मिता - क्वीन ऑफ़ द साउथ'.' इस टीजर के बाद फैंस का रिएक्शन सामने आया है. एक फैन ने कॉमेंट्स सेक्शन में कहा, 'मैग्नेटिक वूमेन।' दूसरे ने लिखा, 'सिल्क जैसा तूफान चेन्नई से टकराएगा.' एक अन्य ने लिखा, 'सुपरब.' विजयलक्ष्मी वडलापति के रूप में जन्मी सिल्क स्मिता ने तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस और डांसर के रूप में प्रसिद्धि हासिल की. उन्होंने कुछ मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें हिंदी फिल्मों में खासतौर पर सदमा के लिए जाना जाता है. जिसमें उन्होंने कमल हासन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था.
फैंस के दिलों पर किया राज
सिल्क 1980 और 1990 के दशक की शुरुआत में सबसे अधिक मांग वाली बोल्ड एक्ट्रेस में से एक थी. लगभग दो दशक के करियर में उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया. हालांकि ज्यादातर बोल्ड सीन्स देने पर उन्हें सेक्स सिंबल का टैग मिला. टाइपकास्ट होने बावजूद उन्होंने दुनियाभर के फैंस के दिलों पर राज किया. दुखद बात यह है कि एक स्टार होने के बाद भी वह अपनी लाइफ में डिप्रेशन और अकेलेपन से जूझती रही. 1996 में रहस्यमय परिस्थितियों में उनका निधन हो गया. कई लोगों कहना है कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या की थी. हालांकि उनकी लेगेसी आज भी जिंदा है और उन्हें साउथ इंडस्ट्री में अपने समय की सबसे बेस्ट एक्ट्रेस में से एक के रूप में याद किया जाता है.