जब ऐश्वर्या राय को छूने पर सलमान ने लगाई थी भंसाली की क्लास, सेट पर हुआ था जमकर बवाल
आज भी सलमान खान और ऐश्वर्या राय के प्यार के किस्से मशहूर हैं. हालांकि, दोनों का रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें की जाती हैं. यह बात सच है कि सलमान ऐश्वर्या के लिए बेहद पसेजिव थे. इसके कारण उनके कई लोगों से झगड़े हुए हैं.

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के प्यार की कहानी जगजाहिर है. हालांकि, दोनों का यह रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया और दोनों की राहें जुदा हो गई थी. आज भी बॉलीवुड गलियारों में आज भी दोनों के इश्क के चर्चे काफी मशहूर हैं. ऐसा ही एक किस्सा एक्टर की सबसे हिट फिल्म से जुड़ा है. जहां फिल्म के डायरेक्टर की एक हरकत से सलमान खान गुस्से से आग बबूला हो गए थे.
जब संजय लीला भंसाली के ऐश्वर्या को छूने से चिढ़ गए थे सलमान खान यह बात हम दिल दे चुके सनम फिल्म की शूटिंग का है. जहां इस फिल्म की कहानी, गाने और स्टार कास्ट को बेहद पसंद किया गया था. इस फिल्म के दौरान ही सलमान और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. वहीं, सलमान ऐश्वर्या के लिए काफी पजेसिव भी थे.
सीन समझा रहे थे भंसाली
हाल ही में इस फिल्म में ऐश्वर्या राय की ऑन-स्क्रीन मां का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस स्मिता जयकर ने इस फिल्म से जुड़े कई राज़ खोले थे. स्मिता ने बताया दोनों का रिश्ता काफी गहरा था. इसके आगे उन्होंने बताया कि 'आंखों की गुस्ताखियां' गाने की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली ऐश्वर्या राय को एक सीन के बारे में बता रहे थे. इस दौरान डायरेक्टर भंसाली ने एक मूवमेंट को समझाते हुए ऐश्वर्या की बांहें छू ली थी. इस पर सलमान बेहद गुस्से में आ गए थे.
सलमान ने सुनाई थी खरी-खोटी
मंनी कंट्रोल से बात करते हुए स्मिता ने बताया कि मुझे आंखों की गुस्ताखियां गाने का एक सीन याद आया, जहां ऐश्वर्या मेरे साइड में खड़ी थी और सलमान को घूमना था. ऐसे में संजय जाते हैं और ऐश्वर्या को छू लेते हैं. इस पर सलमान डायरेक्टर से कहते हैं संजय सर आपने ऐश्वर्या को क्यों टच किया. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए.
सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान और ऐश्वर्या राय रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों के रिश्ते में जल्द ही चीजें खराब होने लगी. करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद यह रिश्ता टूट गया था. कहा जाता है कि सलमान ऐश्वर्या के साथ मारपीट करते थे.