Sikandar की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस खास दिन पर आ रही है दुनियाभर के सिनेमाघरों में
सिकंदर का पहला फर्स्ट पार्ट 1 घंटा 15 मिनट का है, और दूसरा पार्ट लगभग 1 घंटा 5 मिनट का है. जो लगभग 2 घंटे 20 मिनट है. फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और जतिन सरना भी हैं.;
सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. इस फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी हैं. सलमान ने इंस्टाग्राम पर अपडेट शेयर किया। सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सिकंदर का एक पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, '30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में मिलते हैं! #सिकंदर#साजिद नाडियाडवाला की #सिकंदर @a.r.murugadoss द्वारा निर्देशित.'
सिकंदर की रिलीज़ गुड़ी पड़वा और उगादि जैसे त्यौहारों के दौरान हो रही है, जो महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में नए साल की शुरुआत का प्रतीक है. इस फ़िल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जो 'ग़जनी' और 'थुप्पक्की' जैसी तमिल और हिंदी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के लिए मशहूर हैं. एआर मुरुगादॉस ने पिंकविला से फ़िल्म के रनटाइम के बारे में बात की.
दो पार्ट में होगी फिल्म
मुरुगादॉस ने कहा, 'सिकंदर का पहला फर्स्ट पार्ट 1 घंटा 15 मिनट का है, और दूसरा पार्ट लगभग 1 घंटा 5 मिनट का है. जो लगभग 2 घंटे 20 मिनट है. फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और जतिन सरना भी हैं. 'सिकंदर' का लास्ट शेड्यूल मुंबई में हुआ. फिल्म को मुंबई और हैदराबाद सहित कई स्थानों पर 90 दिनों में शूट किया गया. साजिद नाडियाडवाला ने इस प्रोजेक्ट का निर्माण किया है, जो 2014 की ब्लॉकबस्टर 'किक' के बाद सलमान के साथ उनका दूसरा कोलैब है.
हाल ही में रिलीज हुआ टीजर
पिछले महीने सलमान ने अपनी धमाकेदार फिल्म का एक दिलचस्प टीजर शेयर किया था. एक मिनट 21 सेकंड लंबे टीजर में सलमान के किरदार संजय का इंट्रो कराया गया था, जिसे उसकी दादी प्यार से सिकंदर बुलाती हैं. सलमान ने टीजर में अपना पूरा, भारी-भरकम अवतार दिखाया, जिसमें धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस और दमदार डायलॉग्स हैं.
'टाइगर' 3 में आए थे नजर
वहीं सुपरस्टार को आखिरी बार 2023 में कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर' 3 में नजर आए थे. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं. कैलीस द्वारा निर्देशित 'बेबी जॉन' में भी उनकी एक कैमियो भूमिका थी. इसमें वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, ज़ारा ज़्याना और जैकी श्रॉफ हैं.