प्रेग्नेंट कियारा की फोटो लेने पर Sidharth Malhotra ने लगाई पैपराजी की क्लास, बोले- ढंग से रहो, वरना....
सिद्धार्थ परम सुंदरी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कियारा संग अस्पताल जा रहे हैं. जहां पैपराजी कियारा की फोटो लेने के लिए उनकी गाड़ी को घेर लेते हैं. ऐसे में सिद्धार्थ उन पर भड़क जाते हैं.;
कियारा और सिद्धार्थ ने डेटिंग के दो साल बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया. शेरशाह फिल्म से दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. कपल ने साल 2023 में शादी रचाई और 2 साल बाद प्रेग्नेंसी के बारे में बताया. कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने करीब 3 महीने पहले यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें सिद्धार्थ और कियारा ने अपने हाथों में एक प्यारी सी सफेद बेबी शूज पकड़े हुए थे, जिसके कैप्शन में लिखा था 'हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा. जल्द ही आ रहा है. अब ऐसे में एक वीडियो में सिद्धार्थ पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.
पैपराजी पर भड़के सिद्धार्थ
दरअसल सिद्धार्थ और कियार अस्पताल जा रहे थे. जहां पैपराजी ने उनकी कार को घेर लिया, ताकि वह कियारा की फोटो ले सके. ऐसे में सिद्धार्थ को गुस्सा आ गया और उन्होंने पैपराजी को संयम बरतने के लिए कहा. साथ ही यह भी कहा कि ' तुम लोग सही से रहो. एक सेकंड, पीछे हटो, पीछे हटो! अपना बर्ताव ठीक करो यार. तुम चाहते हो कि मैं अभी गुस्सा हो जाऊं? एक सेकंड, बॉस!”
यूजर्स के कमेंट्स
इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई. जहां एक यूजर ने लिखा कि ' उनकी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करनी चाहिए. दूसरे ने कमेंट में कहा ' वह अस्पताल में है. आप क्या उम्मीद करते हैं? वह लोग आपका वेलकम करेंगे. वहीं, एक ने लिखा ' सिद्धार्थ अपनी वाइफ की केयर कर रहे हैं.' वहीं, कई लोगों का कहना है कि एक्टर खुद पैपराजी को बुलाकर ये सब ड्रामा करते हैं.
सिद्धार्थ- कियारा का वर्क फ्रंट
हाल ही में कियारा आडवाणी साउथ की फिल्म गेम चेंजर में नजर आई थी. इस फिल्म में वह राम चरण के साथ रोमांस करती हुई दिखी. वहीं, दूसरी ओर जल्द ही सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी. सिद्धार्थ परम सुंदरी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.