कभी Sachin Tendulkar को डेट कर रही थी Shilpa Shirodkar! बताई क्रिकेट स्टार के साथ अपनी पहली मुलाकात

90 के दशक की स्टार शिल्पा शिरोडकर को लेकर हालिया खबर सामने आई है कि जब वह अपने करियर पीक पर थी तब वह सचिन तेंदुलकर को डेट कर रही थी. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में सचिन संग अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया है. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन से शादी रचाई और सचिन ने अंजलि से.;

( Image Source:  Instagram : shilpashirodkar73, sachintendulkar )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 25 July 2025 1:00 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की पर्सनल लाइफ हमेशा से मीडिया और दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. 90 के दशक की लोकप्रिय अदाकारा शिल्पा ने 2000 में अपरेश रंजीत से शादी की थी, जो एक बैंकर हैं, और इस जोड़ी की एक बेटी है अनुष्का रंजीत, जिसका जन्म 2003 में हुआ था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिल्पा शिरोडकर का नाम एक समय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी जोड़ा गया था?. 

90 के दशक की शुरुआत में जब शिल्पा फिल्मों में एक्टिव थी और एक के बाद एक हिट दे रही थी, उसी दौर में यह अफवाह तेज़ी से फैली कि वह भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को डेट कर रही हैं. यह वह समय था जब सचिन तेंदुलकर खुद भी एक उभरते सितारे थे और अंजलि से उनकी शादी नहीं हुई थी. मीडिया में अटकलें लगाई जाने लगी कि बॉलीवुड और क्रिकेट का यह मिलन रोमांटिक रिश्ते का रूप ले रहा है. 

शिल्पा और सचिन की डेटिंग 

हालांकि इन अफवाहों की सच्चाई कुछ और ही थी. एक पुराने इंटरव्यू में, जो शिल्पा शिरोडकर ने रेड एफएम को दिया था, उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज किया था. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'जब मैं फिल्म 'हम' की शूटिंग कर रही थी, तब मेरी पहली बार सचिन से मुलाकात हुई थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मेरे कज़िन ब्रदर और सचिन तेंदुलकर बांद्रा ईस्ट में एक ही इलाके में रहते थे और साथ क्रिकेट खेलते थे. इसी दौरान हमारी एक फॉर्मल मुलाकात हुई.' 

शिल्पा ने यह भी बताया कि उस समय सचिन पहले से ही अंजलि को डेट कर रहे थे, हालांकि यह बात पब्लिक नहीं थी. उन्होंने कहा, 'हम सब दोस्तों को पता था कि सचिन और अंजलि साथ हैं, लेकिन चूंकि यह पर्सनल था और पब्लिक रूप से सामने नहीं आया था, इसलिए लोगों ने मेरे और सचिन के बारे में अफवाहें फैलानी शुरू कर दी. यह सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि एक एक्ट्रेस एक फेमस क्रिकेटर से मिल रही थी.' 

एक बार की मुलाकात, उम्रभर की अफवाहें

शिल्पा ने यह भी स्वीकार किया कि वह सचिन से केवल एक बार मिली थी. लेकिन मीडिया की कल्पनाशक्ति ने इस मुलाकात को एक लव स्टोरी बना डाला, जिसमें कोई सच्चाई नहीं थी. उन्होंने कहा कि उनके और सचिन के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं था, बल्कि वे सिर्फ एक नार्मल दोस्ती के जरिए पर जुड़े थे. जहां एक ओर सचिन तेंदुलकर ने 1995 में डॉक्टर अंजलि से शादी कर ली और दो बच्चों सारा और अर्जुन के पिता बने, वहीं शिल्पा शिरोडकर ने भी अपने जीवन को एक नए मुकाम पर पहुंचाया. उन्होंने 2000 में अपरेश रंजीत से शादी की और फिर कुछ समय के लिए बॉलीवुड से दूरी बना ली. 

इस प्रोजेक्ट में नजर आएंगी शिल्पा 

हाल के सालों में शिल्पा ने टेलीविज़न और वेब के ज़रिए वापसी की है. उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया और अब वह जल्द ही एक खास प्रोजेक्ट में नज़र आने वाली हैं. वह एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विषय पर आधारित वेब सीरीज़ 'शंकर – द रिवोल्यूशनरी मैन' में दिखाई देंगी. यह शो आदि शंकराचार्य के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर बेस्ड होगा. इस प्रोजेक्ट में शिल्पा के साथ अभिषेक निगम, राजेश श्रृंगारपुरे, रति पांडे, फरनाज़ शेट्टी, मनोज जोशी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी शामिल हैं. इसे मोदी स्टूडियोज़ और राजर्षि भूपेंद्र मोदी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. 

Similar News