Begin typing your search...

'Barsaat' के सेट पर एक दूसरे के करीब आ गए थे Akshay Kumar और Priyanka Chopra! यूं अचानक छोड़नी पड़ी थी एक्टर को फिल्म

सुनील ने उस समय के दर्द को शेयर करते हुए कहा, 'सोचिए, कोई आपके साथ 18 महीने तक डेट्स प्लान करे, आप संगीत बना लें, गाना शूट कर लें और फिर एक दिन कह दे कि 'माफ कीजिए, अब मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकता.

Barsaat के सेट पर एक दूसरे के करीब आ गए थे Akshay Kumar और Priyanka Chopra! यूं अचानक छोड़नी पड़ी थी एक्टर को फिल्म
X
( Image Source:  Instagram : priyankachopra, akshaykumar )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 July 2025 8:30 AM IST

बॉलीवुड में रिश्ते सिर्फ स्क्रिप्ट के पन्नों पर ही नहीं बनते-बिगड़ते, बल्कि कैमरे के पीछे भी कई कहानियां चलती हैं. कुछ ऐसी जो सालों बाद भी पुराने ज़ख्मों की तरह हरे रह जाते हैं. ऐसी ही एक कहानी हाल ही में सामने आई, जब मशहूर निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन ने एक्टर अक्षय कुमार के साथ अपने अनुभवों को शेयर किया. खास तौर से साल 2005 की फिल्म 'बरसात' को लेकर, जिसमें अक्षय पहले मुख्य भूमिका निभा रहे थे.

सुनील दर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी ने इंडस्ट्री में कई हिट फ़िल्में दी थीं, और 'अंदाज़' (2003) की सफलता के बाद, सुनील ने 'बरसात' को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का सपना देखा। एक रोमांटिक त्रिकोणीय प्रेम कहानी, जिसमें अक्षय कुमार के साथ प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ जैसी उस समय की उभरती अभिनेत्रियां शामिल थी. संगीत रिकॉर्ड हो चुका था, एक रोमांटिक गीत भी शूट किया जा चुका था. वह भी अक्षय और प्रियंका के साथ. लेकिन फिर कहानी ने अचानक मोड़ लिया, ऐसा मोड़ जिसकी न तो सुनील को उम्मीद थी और न ही कोई तैयारी.

शूटिंग से पीछे हट गए थे अक्षय

एक इंटरव्यू में पत्रकार विक्की लालवानी से बात करते हुए, सुनील दर्शन ने याद किया कि अक्षय ने शूटिंग से कुछ समय पहले उन्हें सेट पर बुलाया. यह कुछ असामान्य था, क्योंकि वे हमेशा अपने ऑफिस में मिलते थे. सेट पर बुलाकर अक्षय ने कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ में कुछ 'बेकाबू' स्थितियां पैदा हो गई हैं, जो उनके काम को प्रभावित कर रही हैं. सुनील ने बताया, 'अक्षय ने मुझसे कहा, 'मैं नहीं जानता क्या करना है. मुझे लगता है अब फैसला आप लें. उस समय प्रियंका चोपड़ा कुछ इंटरनेशनल कमिटमेंट्स के चलते तीन महीने के लिए विदेश जा चुकी थीं, जिससे फिल्म की शूटिंग पहले ही टल चुकी थी. लेकिन जब प्रियंका लौटीं और फिल्म का अंतिम चरण शुरू होना था, तभी अक्षय ने पीछे हटने का फैसला सुना दिया.

प्रियंका-अक्षय के रिश्तों की अफवाहें

उस समय मीडिया में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के बीच कथित अफेयर को लेकर अफवाहें ज़ोरों पर थी. हालांकि सुनील दर्शन ने साफ किया कि यह अक्षय या प्रियंका, किसी के लिए भी सीधे तौर पर मना करने का मामला नहीं था. उन्होंने कहा, 'हालात ऐसे हो गए थे जहां दोनों के लिए काम करना मुश्किल हो गया था. सुनील के मुताबिक, अक्षय ने फिल्म से हटते हुए ये ऑप्शन भी दिया कि निर्माता चाहे तो किसी एक को चुन लें प्रियंका या उन्हें. लेकिन एक निर्माता के लिए, जिसने स्क्रिप्ट, गाने और सेट तैयार कर लिए हों, यह चुनाव आसान नहीं होता.

अक्षय ने तोड़ा भरोसा

सुनील ने उस समय के दर्द को शेयर करते हुए कहा, 'सोचिए, कोई आपके साथ 18 महीने तक डेट्स प्लान करे, आप संगीत बना लें, गाना शूट कर लें और फिर एक दिन कह दे कि 'माफ कीजिए, अब मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकता. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था. इस बात से आहत होकर सुनील ने अक्षय की भरपाई का ऑफर भी ठुकरा दिया. अक्षय ने कथित तौर पर कहा था, 'मैं आपके लिए अगली फिल्म करूंगा.' लेकिन सुनील का भरोसा टूट चुका था.

100 फिल्मों का वादा

अक्षय और सुनील की जोड़ी ने मिलकर 'जानवर', 'एक रिश्ता', 'तलाश', 'अंदाज़', 'डांसर', 'जानवर' जैसी फिल्में दी थी. सुनील ने इमोशनल होकर बताया, 'अक्षय ने मुझसे कहा था कि वे मेरे साथ 100 फिल्में करना चाहेंगे. लेकिन हम केवल सात फिल्मों तक ही पहुंच पाए. हालांकि सुनील ने यह भी साफ किया कि इस पूरी घटना के बावजूद उनके मन में कोई कड़वाहट नहीं है. वे कहते हैं, 'उम्मीदें कभी बहुत ज़्यादा नहीं होतीं, लेकिन जब उन्हें तोड़ा जाता है तो असर गहरा होता है.

Akshay KumarPriyanka Choprabollywood
अगला लेख