शादी के बाद हनीमून नहीं कपल्स थेरेपी के लिए गए थे शिबानी और फरहान अख्तर, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

फरहान अख्तर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. वह जावेद अख्तर के बेटे हैं. फरहान अख्तर ने साल 2022 में शिबानी दांडेकर से शादी रचाई थी. फरहान ने भाग मिल्खा भाग और जिंदगी न मिलेगी दोबारा जैसी कमाल की फिल्मों में काम किया है.;

Instagram- @faroutakhtar
By :  हेमा पंत
Updated On : 21 Sept 2024 6:54 PM IST

रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैप्टर 2 में शिबानी दांडेकर ने बताया कि उन्होंने गाई के तुरंत बाद ही कपल्स थेरेपी लेना शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं अपनी शादी के दो दिन बाद ही अपनी अपॉइंटमेंट के लिए पहुंच गए थे. इस बातचीत के दौरान शिबानी ने फरहान के साथ अपने रिश्ते और शादी के बाद बदलाव के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “हमने सगाई से लगभग छह महीने पहले या बाद में कपल्स थेरेपी लेना शुरू किया था. हमने इसके लिए एक-दूसरे को मनाया नहीं था. ऐसा लगता था कि यह कुछ ऐसा है, जिसे करना जरूरी है.”

शादी के दो दिन बाद ली थेरेपी

शिबानी ने बताया कि वे अपनी शादी के कुछ दिनों बाद थेरेपी के लिए गए थे. एक्टर ने कहा कि उनकी शादी सोमवार को हुई और उनकी अपॉइंटमेंट बुधवार को थी. उन्हें याद है कि जब वे अंदर गईं, तो उनके थेरेपिस्ट भी चौंक गए और उनसे सवाल किए. शिबानी ने जोर देकर कहा कि उन्हें गाइड करने के लिए थेरेपी जरूरी है.

जिम जाना जितना है आसान

उन्होंने कहा, “यह जिम जाने जैसा है. आपको इस पर काम करते रहना होगा. इसलिए, कई बार ऐसा होता है जब हम सेशन के लिए जाते हैं और यह हर दो हफ़्ते में होता है और कभी-कभी हम वहां जाते हैं और हम बस एक-दूसरे को देखते हैं और हमें लगता है कि हमारे पास बात करने के लिए कुछ नहीं है.

ऐसे दिन भी होते हैं, जब हम जाते हैं और हमें लगता है कि हमें एक घंटे से ज़्यादा समय की ज़रूरत होगी क्योंकि मैं आपको इस लड़के के बारे में कुछ बातें बताता हूं... कई बार ऐसा होता है कि हम घर पर झगड़ पड़ते हैं और हमें पता होता है कि हमें बुधवार को अपने थेरेपिस्ट से मिलना है. इसलिए, हम बस इंतज़ार करेंगे या मैं कोशिश करेंगे और इंतज़ार करेंगे. मैं अभी इसमें शामिल होना चाहता हूं और वह कहेगा कि 'चलो बस इंतज़ार करते हैं और बुधवार को इस पर बात करते हैं'."

साल 2022 में रचाई शादी

फ़रहान और शिबानी ने करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया है. इसके बाद साल 2022 में खंडाला में फ़ार्महाउस में शादी की. फरहान अख्तर की यह दूसरी शादी है. शिबानी से पहले फरहान ने हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी रचाई थी. शादी के करीब 7 साल बाद दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां है.

Similar News