Shehnaaz Gill अस्पताल में हुईं भर्ती हुईं, Karan Veer Mehra ने शेयर किया वीडियो – फैंस से की दुआ की अपील
शहनाज़ गिल ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान बिग बॉस 13 से मिली, जहां उनकी मासूमियत, चुलबुलापन और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी नजदीकियों ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया.;
फिल्म और टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस शहनाज़ गिल को उनकी तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी तक उनकी बीमारी की सटीक वजह का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल उन्हें ग्लूकोज़ ड्रिप पर रखा गया है ताकि उनकी सेहत में जल्द सुधार हो सके.
शहनाज़ की तबीयत की खबर सुनते ही उनके करीबी और एक्टर करणवीर मेहरा उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने वहां से एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने शहनाज़ का हालचाल बताया और उनके फैंस से उनकी जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील भी की.
शेयर किया वीडियो
करणवीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अस्पताल के कमरे का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें शहनाज़ अस्पताल के बिस्तर पर लेटी दिखाई दीं। वीडियो में करणवीर कहते सुनाई दे रहे हैं. मैं चाहता हूं कि आप सब दुआ करें कि ये लड़की जल्दी से बिल्कुल ठीक होकर अपनी पूरी एनर्जी के साथ लौटे.' वीडियो में करणवीर कैमरे की ओर शहनाज़ का हाथ दिखाते हैं, जिसमें ड्रिप लगी हुई है और पट्टी बंधी है. पास ही एक टेबल पर सीरिंज भी रखी दिख रही है. जब करणवीर वीडियो बना रहे थे तो शहनाज़ अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रही थीं और हंसते हुए बोलीं - हंसा रहा है मुझे.' रणवीर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वो जल्दी ठीक होंगी और मजाक में कहा कि जल्द ही दोनों फिर से पार्टी करने निकलेंगे.
असल वजह का पता नहीं
हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शहनाज़ को ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. उनके चाहने वाले अब सोशल मीडिया पर लगातार उनकी सेहत को लेकर अपडेट्स का इंतज़ार कर रहे हैं और उनके लिए दुआएँ कर रहे हैं. शहनाज़ के चाहने वाले सोशल मीडिया पर लगातार उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं. फैंस उनकी हंसी और एनर्जी से भरपूर इमेज को मिस कर रहे हैं और चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर वापस लौटें.
कौन हैं शहनाज़ गिल
शहनाज़ गिल ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान बिग बॉस 13 से मिली, जहां उनकी मासूमियत, चुलबुलापन और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी नजदीकियों ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया. इसके बाद उन्होंने सलमान खान, पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (2023) से बॉलीवुड में कदम रखा. फिर वह ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भी नजर आईं, जिसमें भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी जैसी कलाकार शामिल थी. यह फिल्म टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में प्रीमियर हुई थी.