लव ट्रैंगल के लिए गिल्ट फील करते हैं Shatrughan Sinha, पत्नी के साथ होते हुए भी रहता था गर्लफ्रेंड का ख्याल

फिल्म 'कालीचरण' से शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की नजदीकियां बढ़ी. हालांकि शादीशुदा होने के बावजूद वह रीना के आलावा कई महिलाओं के साथ रिश्ते में रहें है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपने प्रोफेशनल काम के अलावा अपनी निजी जिंदगी के कारण भी सुर्खियां बटोरते हैं. दिग्गज एक्टर अपने करियर के 80 के दशक में पीक पर थे जब वह अपनी लाइफ में दो महिलाओं के साथ जुड़े थे.

जब उन्होंने पूनम सिन्हा के साथ अपनी शादी की अनाउंसमेंट की तो उनका अपनी को-एक्ट्रेस रीना रॉय के साथ रोमांटिक रिश्ता जुड़ गया. अब इतने सालों के बाद लेहरन रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पत्नी और रीना रॉय के साथ टू-टाइम करने की बात स्वीकारी है.

सभी महिलाओं का आभारी हूं

इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा गया, 'जिस पुरुष के जीवन में दो महिलाएं हैं, उसे भाग्यशाली माना जाता है, लेकिन क्या उसे समस्याओं से भी जूझना पड़ता है. आप अपने जीवन के उस फेज को कैसे दर्शाते हैं जब आपकी लाइफ में रीना रॉय और पूनम थीं?.' इस पर शत्रुघ्न ने कहा, 'मैं नाम नहीं लूंगा. लेकिन, मैं उन सभी महिलाओं का आभारी हूं जो मेरी जिंदगी का हिस्सा थीं. मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है. मैं उनके बारे में कभी बुरा नहीं सोचता. उन सभी ने मुझे आगे बढ़ने और एक बेहतर इंसान बनने में मदद की है.'

मुझे उनसे बहुत प्यार मिला है

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने निश्चित रूप से अपने जीवन में गलतियां की हैं. एक लड़का जो पटना से आया था, इंडस्ट्री की चकाचौंध और ग्लैमर में खो जाना स्वाभाविक था. मुझे नहीं पता था कि इससे कैसे निपटना है. स्टारडम में लोग इन सब में खो जाते हैं. हालांकि मेरे जीवन में पूनम के आने के बाद उन्होंने मेरी बहुत मदद की.' लव ट्रैंगल में रहने के दौरान अपनी स्थिति के बारे में बताते हुए दिग्गज एक्टर ने कहा, 'मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन इस व्यक्ति के साथ जो कुछ भी हो रहा था. मैं उनका आभारी हूं. मुझे उनसे बहुत प्यार मिला है और बहुत कुछ सीखा है.' मुझे कोई शिकायत नहीं है.'

खिलौना बनाकर क्यों रखा है

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे स्वीकार किया कि मल्टिपल कमिटमेंट किसी के मेंटल हेल्थ पर असर डालती हैं और कहा, 'जब कोई आदमी दिल से अच्छा होता है, और वह एक साथ दो कमिटेड रिश्ते रखता है, तो उसे भी अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ के मामले में बहुत नुकसान होता है. आप भी गिल्ट महसूस करते हैं जब आप अपनी लवर के साथ होते हैं फिर आप घर में भी गिल्ट महसूस करते हैं जब आप अपनी पत्नी के साथ होते हैं. ज्यादातर लवर के लिए बुरा लगता है कि उसे खिलौना बनाकर क्यों रखा है.' शत्रुघ्न सिन्हा ने चुटकी लेते हुए कहा कि लव ट्रैंगल में केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी पीड़ित होते हैं.

इस फिल्म के सेट बढ़ी नजदीकियां

शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की पहली मुलाकात 'कालीचरण' के सेट पर हुई और फिर उन्होंने 'मिलाप', 'संग्राम', 'सत श्री अकाल' और 'चोर हो तो ऐसा' जैसी फिल्मों में काम किया। एक-दूसरे के साथ काम करते-करते उनकी नजदीकियां बढ़ीं. हालांकि, बाद में शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम सिन्हा के साथ अपनी शादी की अनाउंसमेंट की. उन्होंने अपने 'एनीथिंग बट खामोश' में भी जिक्र किया है कि पूनम से शादी से कुछ घंटे पहले, वह रीना के साथ अपने स्टेज शो के लिए लंदन में थे. अपने फैसले का कारण बताते हुए एक्टर ने एक बार राजीव शुक्ला से कहा था, 'जीवन में कभी-कभी, कोई ऐसे मोड़ पर पहुंच जाता है जहां फैसला लेना बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन एक बार फैसला लेने के बाद, यह हमेशा हर किसी के पक्ष में नहीं हो सकता है.'

Similar News