Shark Tank India 4: Varun Dua से पिचर ने की बदतमीजी, तो अनुपम मित्तल ने लगाई क्लास
शार्क टैंक इंडिया 4 सीजन ऑन एयर हो चुका है. जहां अलग-अलग पिचर्स शार्क्स से अपनी कंपनी में इंवेस्ट करने के लिए शो का हिस्सा बन रहे हैं. वहीं, कभी-कभी जज पिचर्स के बिहेवियर के चलते अपना आपा खो देते हैं.;
शार्क टैंक इंडिया का सीजन 4 काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. जहां लेटेस्ट एपिसोड में गाजियाबाद के एंटरप्रेन्योर नितिन चावला ने अपने ऐप वनडायोस के बारे में बताया. वह 16 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटा चुके हैं. इसके बावजूद नितिन शार्क के पैनल अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, पीयूष बंसल और वरुण दुआ से डील नहीं कर पाए.
नितिन का ऐप वनडायोस कस्टमर्स को केवल 60 सेकंड में कंपनियों के साथ शिकायत दर्ज करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. भले ही उन्होंने खराब प्रोडक्ट्स कहीं से भी खरीदे हों.अपनी पिच के दौरान अनुपम ने भी उन पर अपना आपा खो दिया.
मांगे 75 लाख रुपये
वह अपने प्लेटफ़ॉर्म के जरिए एक्सटेंडेड वारंटी भी बेचते हैं और इस पर रजिस्टर्ड ब्रांड से पैसे कमाते हैं. अपनी पिच के लिए नितिन ने 1.5% इक्विटी के बदले में 75 लाख रुपये मांगे, जिससे उनकी कंपनी की वैल्यू 50 करोड़ रुपये हो गई. उन्होंने इस साल के लिए 7 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अंदाजा लगाया, लेकिन यह बात बताई की बिजनेस अभी भी घाटे में चल रहा है.
वरुण दुआ ने कही ये बात
वारंटी और बीमा इंडस्ट्री में एक्सपीरियंस होल्डर वरुण दुआ को शक था. ऐसे में उन्होंने कहा कि एक्सटेंडेड वारंटी बिजनेस में बहुत सारे वेरिएबल्स हैं. यह इतना आसान नहीं है, जितना आप इसे बताते हैं. इसके बाद अनुपम मित्तल ने नितिन की अप्रोच की आलोचना करते हुए कहा "आप मुद्दे पर नहीं आ रहे हैं.
अनुपम मित्तल ने लगाई क्लास
अनुपम मित्तल ने पिचर को यह भी बताया कि शार्क वरुण दुआ के साथ उनका बिहेवियर कैसा था और कहा कि जब कोई ज़्यादा समझने की कोशिश करता है, तो ऐसा लगता है कि आप हमारा मज़ाक उड़ाने का इंतज़ार कर रहे हैं. जैसे कि हम कुछ जानते ही नहीं हैं. वरुण को थोड़ी इज्जत दें. अनुपम के बाहर निकलने के बाद दूसरे शार्क ने भी इंवेस्ट करने से मना कर दिया. उन्हें लगा कि नितिन की पिच में क्लियरिटी और ईमानदारी की कमी है. जहां विनीता सिंह ने कहा कि आप झूठ बोले बिना भी बेच सकते हैं.