बॉलीवुड के इन बेहतरीन गानों को दी है शारदा सिन्हा ने आवाज, महज 75 रुपये में गाए हैं गाने

शारदा सिन्हा की तबियत खराब है. वह ब्लड कैंसर मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही हैं. वहीं, आज से छठ का महापर्व शुरू है. ऐसे में शारदा सिन्हा के गाने न बजाए जाए, हो ही नहीं सकता है. शारदा ने न सिर्फ भोजपुरी और मैथिली बल्कि बॉलीवुड को भी कई हिट गाने दिए हैं.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 5 Nov 2024 7:51 PM IST

सोमवार को शारदा सिन्हा की हालत बिगड़ गई थी, जिसके कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. वहीं, एम्स के ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक सिंगर हीमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं, लेकिन लगातार निगरानी में हैं. उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने सोशल मीडिया और मीडिया आउटलेट्स के जरिए अपडेट शेयर करते हुए फैंस को अपनी मां के हेल्थ के बारे में जानकारी दी है.

शारदा सिन्हा को बिहार की कोकिला के नाम से जाना जाता है. छठ का महापर्व उनके गीतों के बिना अधूरा है. इस दौरान हर जगह शारदा सिन्हा की आवाज गूंजती है. मैथिली और भोजपुरी के अलावा, शारदा ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने दिए हैं. चलिए जानते हैं शारदा जी के हिट बॉलीवुड गानों के बारे में.

सलमान की फिल्म में गाया गाना

शारदा सिन्हा ने सलमान के लिए भी गाना गाया है. साल 1989 में सलमान की फिल्म मैंने प्यार किया रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट थी. इस फिल्म से भाग्यश्री ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म का "कहे तो से सजना" गाने को आवाज दी है.

इस गाने में प्रेम की मिठास को खूबसूरती से व्यक्त किया गया है. शारदा की आवाज़ ने इस गाने में गहराई और भावनाओं को भर दिया, जिससे यह गाना सुनने वालों के दिलों में बसा हुआ है.

विदाई का सबसे आइकॉनिक गाना

आज भी लड़की की विदाई के दौरान "बाबुल जो तुमने सिखाया" गाना बजता है. यह रूला देना वाला गाना भी शारदा सिन्हा ने गाया है. यह गीत साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म हम आपके हैं कौन से है. इस गाने को सुन सभी की आंखें भर आती हैं.

तार बिजली गाना

क्या आपने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर देखी है. यह एक कल्ट क्लासिक फिल्म है. इस फिल्म का सबसे फेमस गाना 'तार बिजली' शारदा के लोक संगीत के प्रति प्रेम को दर्शाता है. इस गाने ने उनके पारंपरिक अंदाज़ को एक नई पहचान दी. इस गाने में उनकी आवाज़ ने एक अलग ऊर्जा भरी है, जो इसे विशेष बनाती है।

कौन सी नगरीया गाने को दी आवाज

साल 2014 में फिल्म चौफुटिया छोकरे रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सोहा अली खान ने लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म का बेहतरीन गाना "कौन सी नगरीया" गाया था. इस गाने में शारदा जी ने अपने लोक संगीत के प्रति लगाव को बखूबी व्यक्त किया है. इसके बोल और संगीत सुन हर कोई मुग्ध हो जाता है.

Similar News