कहां और किसके पड़ोसी होंगे Shahrukh Khan, किंग खान इस निर्माता और एक्टर के होंगे को-ऑनर
पूजा कासा कई सालों से भगनानी परिवार का घर रहा है. वाशु भगनानी और उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ इसी बिल्डिंग में रहते हैं. अब खान परिवार निर्माता वाशु भगनानी के पड़ोसी बनने को तैयार है.;
सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जल्द ही एक नए फ्लैट में शिफ्ट होने वाले हैं. वह पिछले दो दशक से अपने आलीशान बांद्रा स्थित बंगले मन्नत में रह रहे हैं. जो तकरीबन 100 साल पुराना है. हालांकि कुछ दिनों में मन्नत के रेनोवेशन का काम शुरू हो जाएगा. जिसकी वजह से खान परिवार दो अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएगा. 90 के दशक के बाद यह पहली बार होगा जब शाहरुख किसी और के साथ प्रॉपर्टी शेयर करेंगे और इसका मतलब यह होगा कि 20 साल से भी ज़्यादा समय में पहली बार उनके 'नेक्स्ट डोर पड़ोसी' होंगे.
शाहरुख अपनी पत्नी गौरी और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ बांद्रा के पाली हिल इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट बिल्डिंग की चार मंजिलों पर शिफ्ट हो रहे हैं. बिल्डिंग, पूजा कासा, फिल्म निर्माता वाशु भगनानी, उनके बेटे स्टारर-फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और बेटी दीपशिखा देशमुख के को-ऑनर होंगे. वाशु की फिल्म निर्माण कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट की तरह, पूजा कासा का नाम भी उनकी पत्नी पूजा भगनानी के नाम पर रखा गया है.
मई में शुरू होगा काम
किंग खान ने इमारत की पहली, दूसरी, सातवीं और आठवीं मंजिल पर दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं. बाकी मंजिलों पर इमारत के अन्य लोग रहते हैं. सोर्स ने एचटी को बताया कि मन्नत में रेनोवेशन का काम मई में शुरू होने वाला है. जिसमें कोर्ट से मंजूरी और अन्य फॉर्मलिटीज शामिल है. मन्नत एक ग्रेड III लेजेसी स्ट्रक्चर है. कोई भी स्ट्रक्चरल चेंज प्रॉपर परमिशन मिलने के बाद ही हो सकता है. इसका मतलब है कि खान परिवार कम से कम दो साल तक पूजा कासा में रहेगा.
पूजा कासा में रहा है पूरा भगनानी परिवार
पूजा कासा कई सालों से भगनानी परिवार का घर रहा है. वाशु भगनानी और उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ इसी बिल्डिंग में रहते हैं. जैकी भगनानी और उनकी पत्नी-एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी इसी बिल्डिंग में रहते हैं. पिछले कई सालों से उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरें और स्टोरीज़ को बिल्डिंग से जियोटैग किया गया है. भगनानी परिवार अब अगले 2-3 सालों तक शाहरुख और उनके परिवार के पड़ोसी हैं, जब तक कि खान परिवार नए और रेनोवेटेड मन्नत में वापस नहीं आ जाते.