अपनी उदासी में मन्नत के बाहर बैठना पसंद करते हैं यह एक्टर, कहा- उस घर को देखकर हिम्मत मिलती है
विनीत कुमार सिंह जो हाल ही में विक्की कौशल स्टारर 'छावा' में नजर आएं, उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि आखिर उनके लिए शाहरुख खान का बंगला मन्नत क्या मायने रखता है. इस दौरान एक्टर ने बताया कि मन्नत उन लोगों को प्रेरणा देता है जो मुंबई में कुछ करने और बनने के इरादे से आते हैं.;
विनीत कुमार सिंह (Vineet Singh), जिन्हें हाल ही में विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' (Chhaava) में देखा गया था. उन्होंने हाल ही में शेयर किया सुपरस्टार शाहरुख खान का बंगला मन्नत उनके लिए क्या मायने रखता है. 'मुक्केबाज' एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि 'मन्नत' उन लोगों के लिए किसी उम्मीद से कम नहीं है जो मुंबई में कुछ करने और पहचान बनाने के मकसद से आते हैं.
उन्होंने यह भी शेयर किया कि जब भी वह उदास महसूस करते हैं तो मन्नत के बाहर जाकर बैठ जाते हैं. जिससे उन्हें काफी एनर्जी मिलती है. जस्ट टू फिल्मी के साथ बातचीत में विनीत ने कहा, 'मन्नत सिर्फ एक घर नहीं है, मन्नत हम जैसे की हिम्मत है जो बताता है कि इस शहर में आपका भी एक मकान हो सकता है. मन्नत इस बात का प्रमाण है उन बच्चों को उन सपने देखने वाली आंखों को एक हौंसला देता है कि सपने का हाथ मजबूती से पकड़े रखना.'
यह मकान नहीं हिम्मत है
एक्टर ने आगे कहा, 'शहर जादुई शहर है, ना जाने कब, कहां कैसे कौन मिल जाए और आपकी गाड़ी चल पड़े और इस शहर में आपका भी दो कमरों का मकान हो.' उन्होंने आगे कहा कि कई बार जब उन्हें उदासी महसूस होती है तो वह मन्नत के बाहर जाकर बैठ जाते हैं. वह चाय की चुस्की लेते है और वहीं बैठ कर शाहरुख के घर को देखता रहते है क्योंकि ये मकान नहीं, ये उनकी हिम्मत है, तो जाके बस ऐसा महसूस करता हूं और फिर चुप चाप बस चला आता हूं एक हौसलों का टुकड़ा लेके.' विनीत इस समय अपनी हालिया रिलीज 'सुपरबॉय ऑफ मालेगांव' में नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान आलीशान मन्नत जिसे उन्होंने साल 2000 में 13.32 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, आज उसकी कीमत 200 करोड़ है. हाल ही में शाहरुख और उनका परिवार मन्नत से शिफ्ट हो रहा है क्योंकि इसमें रेनोवेशन का काम शुरू होने वाला जिसमें लंबा समय लगने की संभावना है.
जब टूट गए थे एक्टर
इससे पहले एक्टर को एक इंटरव्यू में उस इमोशनली रूप से टूटते हुए देखा गया था. जब उन्होंने बॉलीवुड में स्टार किड को मिलने वाली प्रिवलेज पर बात किया था. उन्होंने शेयर किया था कि कैसे वह फिल्म 'धोखा' की शूटिंग कर रहे थे, तब आलिया इतनी छोटी थी कि वह महेश भट्ट की गोद में आकर बैठ जाती थी. आज वह बड़ी स्टार हैं मैं कल भी स्ट्रगल कर रहा था और भी आज स्ट्रगल कर रहा हूं. उन्होंने आगे एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा था कि हर कोई कहता है सोना जितना तपता है उतना अच्छा होता है, लेकिन अगर सोना तपता ही रहें तो फिर किस काम का. इस दौरान एक्टर काफि टूट गए उनके आंखों में आंसू भर गए और खुद को संभालते हुए कहा कि मैं बस अच्छा काम करना चाहता हूं.'