Romeo की शूटिंग पूरी होते ही जश्न में डूबे शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी, स्पेन से Video Viral
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी चलते वक्त स्पीकर पर उषा उत्थुप का मशहूर गाना 'रंभा हो हो हो' बज रहा है. गाने की धुन के साथ तीनों सितारे पूरी तरह से उस पल को एन्जॉय कर रहे हैं. शाहिद कपूर खुद कार ड्राइव कर रहे थे और म्यूजिक का मजा ले रहे थे.;
बॉलीवुड के शानदार एक्टर शाहिद कपूर, खूबसूरत एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और मल्टीटैलेंटेड एक्टर अविनाश तिवारी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रोमियो' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का निर्देशन कोई और नहीं बल्कि मशहूर फिल्मकार विशाल भारद्वाज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग स्पेन की खूबसूरत गलियों और लोकेशन्स पर की गई, जहां इन सितारों ने न सिर्फ काम किया बल्कि ढेर सारी मस्ती भी की.
हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके यह जानकारी दी कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं, शूटिंग के आखिरी दिन का जश्न मनाने का तरीका भी इन सितारों ने बेहद मजेदार रखा. एक्टर अविनाश तिवारी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह, शाहिद और तृप्ति स्पेन की शानदार गलियों में खुली छत वाली कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार में घूमते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
'रंभा हो हो हो'....
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी चलते वक्त स्पीकर पर उषा उत्थुप का मशहूर गाना 'रंभा हो हो हो' बज रहा है. गाने की धुन के साथ तीनों सितारे पूरी तरह से उस पल को एन्जॉय कर रहे हैं. शाहिद कपूर खुद कार ड्राइव कर रहे थे और म्यूजिक का मजा ले रहे थे. वहीं, अविनाश तिवारी आगे बैठकर इस पूरे पल को कैमरे में कैद कर रहे थे. तृप्ति डिमरी पिछली सीट पर बेहद रिलैक्स अंदाज में बैठी थीं और कैमरे की तरफ विक्ट्री साइन दिखाकर अपनी खुशी जाहिर कर रही थी. उनके चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी. हवा में उड़ते बाल और कार में गूंजता म्यूजिक इस वीडियो को और भी मजेदार बना रहा था. यही वजह है कि अविनाश द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
शाहिद का इमोशनल पोस्ट
वीडियो वायरल होने के एक दिन पहले ही शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम बिहाइंड द सीन्स (BTS) फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी होने की आधिकारिक घोषणा की. शाहिद ने पोस्ट में लिखा, 'और ये खत्म हुआ...मेरे लिए ये बहुत खास है क्योंकि यह मेरा चौथा सहयोग है निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ. एक्साइटमेंट का लेवल चार्ट से बाहर है. हमारी सीक्रेट रूप से बनाई गई और जल्द अनाउंस होने वाली फिल्म पूरी हो चुकी है. इस बार भी मुझे एक अलग ही दुनिया और एक बिल्कुल नए किरदार में उतरने का मौका मिला. पहली बार कमीने में मैं उनमें से एक था, हैदर में मैं हैदर था और अब मैं… (आगे के नाम का खुलासा जल्द होगा).'
शेयर किया अपना अनुभव
शाहिद ने इस पोस्ट में अपने सभी को-स्टार्स और टीम का जिक्र भी किया. उन्होंने लिखा कि उनके साथ काम करके यह अनुभव बेहद यादगार रहा. उन्होंने तृप्ति डिमरी की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी एक्टिंग पर खास ध्यान देना चाहिए. वहीं, नाना पाटेकर और फरीदा जलाल जैसी दिग्गज हस्तियों के साथ शूटिंग करना उनके लिए सम्मान की बात रही. शाहिद ने आगे लिखा कि अविनाश तिवारी का साथ भी इस फिल्म में शानदार रहा और उन्होंने शूटिंग के दौरान जो ड्राइविंग प्लेलिस्ट सुनाई, वह हमेशा याद रहेगी. उन्होंने फिल्म के राइटर हुसैन दलाल की भी तारीफ की और बताया कि उन्होंने कहानी में जान डाल दी. शाहिद ने दिशा पाटनी का भी नाम लिया और कहा कि दोनों ने फिल्म के दो गानों में जबरदस्त काम किया है. शाहिद ने अपने पोस्ट में एक खास इशारा भी किया कि फिल्म में एक और एक्टर हैं, जो उनके सबसे पसंदीदा में से एक हैं. हालांकि उन्होंने उनका नाम रिवील नहीं किया, लेकिन साफ कहा कि इस बार उन्हें साथ पाकर वह बेहद खुश हैं.
अविनाश और तृप्ति का रीयूनियन
फिल्म 'रोमियो' के जरिए अविनाश तिवारी पहली बार शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा, तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी पहले भी 'लैला मजनू' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. ऐसे में दर्शकों को इस ताज़ा जोड़ी से फिर से कुछ नया और खास देखने की उम्मीद है.
विशाल भारद्वाज और शाहिद की जोड़ी
'रोमियो' शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज का चौथा सहयोग है. इससे पहले दोनों ने 'कमीने','हैदर' और 'रंगून' जैसी चर्चित फिल्मों में साथ काम किया था. इन फिल्मों में शाहिद के किरदारों को खूब सराहा गया था. यही वजह है कि अब फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि शाहिद इस फिल्म में किस नए और अनोखे अवतार में नजर आने वाले हैं.