बॉलीवुड का वो स्टार जिसने ऐश्वर्या राय को दी थी इंडस्ट्री में न आने की हिदायत

ऐश्वर्या राय बच्चन एक ग्लोबल आइकन हैं. एक्ट्रेस के लुक्स से लेकर एक्टिंग तक हर एक चीज परफेक्ट है. इसलिए ही वह मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं. इंडस्ट्री में बॉबी देओल के साथ अपने करियर की शुरुआत कर एक्ट्रेस ने खूब नाम कमाया.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 2 Jan 2025 3:46 PM IST

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे फेमस और आइकॉनिक स्टार में से एक हैं. 1994 में ऐश्वर्या राय को मिस वर्ल्ड का खिताब मिला. इसके बाद से ही वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं.खूबसूरती के अलावा वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. आज भी ऐश्वर्या राय को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक माना जाता है.

ऐश्वर्या राय ने 1997 में मणि रत्नम की तमिल इरुवर से अपनी शुरुआत एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने बॉबी देओल के साथ और प्यार हो गया से बॉलीवुड में कदम रखा. अपने मॉडलिंग करियर में एक मैगजीन शूट के दौरान उनकी मुलाकात संजय दत्त से हुई. जहां सजंय दत्त उनकी खूबसूरती देख इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने उन्हें एक्टिंग में करियर न बनाने की सलाह दी थी.

ऐश्वर्या की खूबसूरती देख दंग थे सजंय

सिनेब्लिट्ज के साथ एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने पेप्सी के एक एड के दौरान ऐश्वर्या राय से अपनी पहली मुलाकात को याद किया. उस समय उन्हें देख संजय ने पूछा था कि यह खूबसूरत महिला कौन है? फिल्म इंडस्ट्री की चुनौतियों से वाकिफ संजय दत्त ने ऐश्वर्या राय को उस समय चेतावनी दी थी कि उनकी प्यूरिटी और सुंदरता बॉलीवुड के दबाव को नहीं झेल पाएगी. उन्होंने कहा कि जब आप इस ग्लैमर इंडस्ट्री में आते हैं, तो यह आपको बदलना शुरू कर देता है. आपको मैच्योर बनाता है, वह मासूमियत खो जाती है. उनके चेहरे पर अभी जो खूबसूरत साइड है, वह गायब हो जाएगी.

फिल्मी दुनिया को संभालना आसान नहीं

संजय दत्त ने कहा था कि फिल्मी दुनिया को सही तरीके से संभालना आसान नहीं है. यह कॉम्पिटिशन है. यह ऐसा है जैसे मुझे इससे बेहतर दिखना है. मुझे वहां रहना है. आप जानते हैं कि आप दो सीढ़ियां चढ़ते हैं और लगभग 500 लोग आपको पांच सीढ़ियां नीचे खींच रहे होते हैं. और आप कठोर हो जाते हैं. और वे खूबसूरत गुण खत्म हो जाते हैं.

फीलिंग्स की नहीं है जगह

इसके बाद संजय दत्त ने ऐश्वर्या राय को यह भी चेतावनी दी थी कि फिल्म इंडस्ट्री में भावनाओं के लिए बहुत कम जगह है. आपको इस समय के लिए  तैयार रहना होगा कि अगर आप अच्छा नहीं कर रहे हैं, तो कोई भी आपके लिए नहीं होगा. और अगर आप अच्छा कर रहे हैं, तो हर कोई आपके आस-पास होगा. 

Similar News