'Sanam Teri Kasam' फेम पाक एक्ट्रेस Mawra Hocane ने रचाई शादी, तस्वीरें देख फैंस को किया सरप्राइज

मावरा होकेन और अमीर गिलानी ने 'साबात' और 'नीम' जैसे टेलीविजन शो में एक साथ काम किया है, जहां उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस को खूब पसंद आई. अब इस कपल ने शादी कर के सभी को हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसके बाद उन्हें बधाई मिल रही है.;

( Image Source:  Instagram : mawrellous )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' (Sanam Teri Kasam) से डेब्यू करनी वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) शादी की बंधन में बंध गई है. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अमीर गिलानी से शादी की है. इस कपल ने सोशल मीडिया पर लुभावनी शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस को खुश किया. अपने इस खास दिन के लिए, मावरा आसमानी नीले रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

दूसरी ओर, दूल्हे बने मीर गिलानी ब्लैक शेरवानी में नजर आए. मावरा होकेन ने शादी की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में लिखा, 'मिस्टर एंड मिसेज गिलानी।' वहीं कुछ अन्य खूबूसरत तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'और मैंने तुम्हें पा लिया...बिस्मिल्लाह 5.2.25.' एक्ट्रेस के फैंस उन्हें इस खास दिन के लिए बधाई दे रहे है.

साथ में किया काम 

मावरा होकेन और अमीर गिलानी ने 'साबात' और 'नीम' जैसे टेलीविजन शो में एक साथ काम किया है, जहां उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस को खूब पसंद आई. उनकी पब्लिक अपीयरेंस और सोशल मीडिया पोस्ट ने डेटिंग की अफवाहों को हवा दी, लेकिन दोनों ने न तो अपने रिश्ते से इनकार किया और न ही इसकी पुष्टि की लेकिन अब उन्होंने निकाह कर के अपनी इंडियन और पाकिस्तानी फैंस को सरप्राइज कर दिया. 

कौन है मावरा 

इस बीच, मावरा ने 2016 में हर्षवर्धन राणे के साथ 'सनम तेरी कसम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि, रोमांटिक ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म करने में विफल रही, लेकिन बाद में यह सभी ओटीटी प्लेटफार्मों पर फैंस की पसंदीदा बन गई. राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है.

पाक इन शो में आईं नजर 

मावरा को कई पाकिस्तानी शो के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने निखर गए गुलाब से डेब्यू किया इसके बाद उन्हें 'आंगन', 'किस्सा मेहरबानों का', 'नीम', 'साबत', 'दासी' और 'मैं बुशरा' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने साल 2022 में फहद मुस्तफा के साथ 'जवानी फिर नहीं आनी' से फिल्मों में डेब्यू किया. 

Similar News