'Loveyapa' की स्क्रीनिंग में Shahrukh Khan की ग्रैंड एंट्री, Aamir के बेटे Junaid Khan पर लुटाया प्यार
शाहरुख के पहुंचने पर आमिर खान ने उनका गर्मजोशी से वेलकम किया. जब दोनों सुपरस्टार गले मिले तो पैपराजी ने इस प्यार भरे पल को कैद कर लिया और शाहरुख ने आमिर के गाल पर एक प्यारी सी पप्पी ली.

'लवयापा' (Loveyapa) की सितारों से सजी स्क्रीनिंग में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ग्रैंड एंट्री की, जिसमें आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी शामिल थीं. स्क्रीनिंग बॉलीवुड फैंस के लिए एक विजुअल ट्रीट में बदल गई जब शाहरुख और सलमान खान दोनों ने इस इवेंट की शोभा बढ़ाई.
शाहरुख के पहुंचने पर आमिर खान ने उनका गर्मजोशी से वेलकम किया. जब दोनों सुपरस्टार गले मिले तो पैपराजी ने इस प्यार भरे पल को कैद कर लिया और शाहरुख ने आमिर के गाल पर एक प्यारी सी पप्पी ली. इस हार्ट टचिंग सेंटीमेंट ने दोनों स्टार्स के फैंस को खुश कर दिया है.
एक फ्रेम में आमिर-शाहरुख़
आमिर का वेलकम करने के बाद, शाहरुख खान ने 'लवयापा' से डेब्यू कर रहे जुनैद खान से मुलाकात की और उन्हें गले लगाया. आमिर, शाहरुख और जुनैद तीनों ने कैमरे के सामने एक साथ पोज दिया, जिससे मीडिया और फैंस दोनों काफी खुश हुए. पैपराजी की रिक्वेस्ट का जवाब देते हुए, शाहरुख और आमिर ने बाद में एक जोड़ी के रूप में पोज़ दिया, जिससे फैंस के लिए एक और यादगार फ्रेम तैयार हो गया और अब वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सलमान खान भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए और यह खान तिकड़ी को पूरा किया. सुपरस्टार ने आमिर और जुनैद के साथ कुछ तस्वीरें लीं, जिससे इस शानदार इवेंट में और भी स्टार पावर जुड़ गई.
सलमान ने भी दिया प्यार
यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख ने 'लवयापा' को अपना सपोर्ट दिया है. 3 जनवरी, 2025 को, एक्टर ने फिल्म के एक गाने की तारीफ करने के लिए एक्स का सहारा लिया. उन्होंने गाने का लिंक शेयर किया और लिखा, 'यह गाना बहुत प्यारा है. जुनैद की तरह सॉफ्ट. शुभकामनाएं ख़ुशी..'लवयापा' जोड़ी और टीम को मेरा बड़ा प्यार.'