गुजरात में Samay Raina का अपकमिंग शो कैंसिल, India's Got Latent मामले में अब तक के 10- Update
India's Got Latent: समय रैना का गुजरात में होने वाला अपकमिंग शो को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. वीएचपी ने कहा, अप्रैल में होने वाले समय रैना के शो के टिकट अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुकमायशो पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं. रैना ने कहा कि उन्होंने 'इंडिया गॉट लैटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह "मेरे लिए बर्दाश्त से बाहर है.";
Samay Raina: कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लैटेंट पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. शो में सभी जज समेत अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. समय और रणवीर दोनों को ट्रोल किया जा रहा है. अब समय का अपकमिंग शो की टिकट भी कैंसिल कर दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, समय रैना का गुजरात में एक शो होने वाला था, जिसे रद्द कर दिया गया है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बुधवार को दावा किया कि कॉमेडियन समय रैना के गुजरात में होने वाले अपकमिंग शो को कैंसिल कर दिया है. यह एक्शन लेटेस्ट एपिसोड में की गई अभद्र टिप्पणियों पर नाराजगी के बाद लिया गया.
समय रैना से जुड़े बड़े अपडेट
- समय रैना का गुजरात में होने वाला अपकमिंग शो को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. वीएचपी ने कहा, अप्रैल में होने वाले समय रैना के शो के टिकट अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुकमायशो पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
- गुजरात VHP के प्रवक्ता हितेंद्रसिंह राजपूत ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडियन रैना ने राज्य में चार शो की प्लानिंग की थी. जो कि 17 अप्रैल को सूरत में और 18 अप्रैल को वडोदरा में एक-एक और 19 और 20 अप्रैल को अहमदाबाद में दो शो होने वाला था.
- वीएचपी के क्षेत्रीय सचिव अश्विन पटेल ने एक बयान में दावा किया कि ऑर्गनाइजर ने हाल ही में हुए विवाद के कारण इन शो को रद्द करने का फैसला किया है. पटेल ने कहा, हम गुजरात के लोगों के प्रति इस तरह की सतर्कता दिखाने के लिए आभारी हैं. मैं आयोजकों से भी अनुरोध करता हूं कि वे गुजरात में ऐसे लोगों के कार्यक्रम आयोजित करने से बचें."
- इस पूरे विवाद पर समय सैना का भी बयान सामने आया है. रैना ने कहा कि उन्होंने 'इंडिया गॉट लैटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह "मेरे लिए बर्दाश्त से बाहर है." रैना ने कहा, उनका एकमात्र "उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था". मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो. धन्यवाद!"
- एआर रहमान इनडायरेक्ट समय रैना और रणवीर पर किया हमला. हाल ही में विक्की कौशल ने रहमान से अपने छावा म्यूजिक को 3 इमोजी में बताने को कहा. इस पर प्रसिद्ध एआर रहमान ने कहा 'मुंह बंद करके'. उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है, पिछले हफ्ते हमने देखा है कि जब मुंह खुलता है तो क्या होता है." इस टिप्पणी ने विक्की कौशल और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया. विक्की ने कहा, "रोस्टिंग के बारे में बात करें." उन्होंने फिर पूछा कि दूसरा इमोजी कौन सा होगा.इस पर, एआर रहमान ने कहा, "तीनों मुंह बंद हैं."
- भारती ने समय रैना को टैलेंटेड बताया और कहा कि शो भी ऐसा ही है. भारती ने कहा कि शो भी ऐसा ही है, "लेकिन जरूरी नहीं है कि आप शो में जाकर उन्हें बताएं कि उन्हें क्या चाहिए. यह आपका फैसला है कि आप कहें या न कहें. समय यह नहीं कहता कि अरे, अपना मुंह खोलो." वह बहुत ही शानदार और बहुत प्यारा लड़का है. उसे जेनरेशन जेड पसंद करती है. अगर आप खुद वहां जाएंगे तो आप उसके फैन हो जाएंगे. वह बहुत अच्छा है."
- समय रैना के शो से फेमस हुई शेरोन ने एक्स पोस्ट में समय रैना को अपना भाई बताया और लिखा, "आईजीएल ने मुझे बहुत कुछ दिया. यही कारण था कि मैं कॉमेडी करने के अपने सपने को पूरा कर पाई. यकीन नहीं होता कि यह कैसे हुआ. समय वाकई हमारे लिए बड़े भाई की तरह है."
- इस मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने समय रैना, रणवीर इलाहबादिया, इंडिया गॉट लैटेंट के निर्माता बलराज घई और अन्य के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. शो के पहले एपिसोड से लेकर छठे एपिसोड के तक के सभी होस्ट और गेस्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
- इससे पहले मुंबई पुलिस ने सोमवार को समय रैना और रणवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. शो में बुलाए सभी लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं.
- पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने शो इंडियाज गॉट लैटेंट के लेटेस्ट एपिसोड में एक सवाल किया कि "क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी दिनों में हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे." इस टिप्पणी को अश्लील और आपत्तिजनक माना गया. इसके बाद ही देश भर में ट्रोल शुरू हो गई.