Begin typing your search...

'मेरा मकसद लोगों को हंसाना था....' सामने आया Samay Raina का पहला रिएक्शन

समय रैना इस समय बेहद मुश्किल समय से गुजर रहे है. उनके शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में उनके विवादित कॉमेंट्स से बड़ा बवाल मचा जिससे न सिर्फ उन्हें बल्कि यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया समेत शो में मौजूद रहे आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और स्टैंड-अप कॉमेडियन जसप्रीत सिंह जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को कानूनी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

मेरा मकसद लोगों को हंसाना था.... सामने आया Samay Raina का पहला रिएक्शन
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 12 Feb 2025 8:53 PM IST

समय रैना अपने 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' (India's Got Latent) में हुए विवादित कॉमेंट्स के चलते है बुरे फंसे हैं. जहां यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें 'बीयर बाइसेप्स' के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उसके पैरेंट्स के इंटिमेसी पर ऐसी बात कह दी जिससे न सिर्फ पूरा सोशल मीडिया नाराज हुआ बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स समेत मिनिस्टर भी नाराज हुए.

वहीं इस उनके अलावा शो में मौजूद रहे आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और स्टैंड-अप कॉमेडियन जसप्रीत सिंह जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हैं. अब समय रैना ने इस मामले में अपना पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'जो कुछ भी हो रहा है वह मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से सभी 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र मकसद लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से सही हो... धन्यवाद.'

जमकर हुआ था बवाल

समय के शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा कि क्या वह अपने पेरेंट्स को हमेशा सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे? रणवीर के इस कमेंट के चलते सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ. इसके बाद रणवीर ने वीडियो शेयर कर माफी भी मांगी.

यूट्यूब से हटा एपिसोड

बता दें कि बीच 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है, जिसमें समय रैना, यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा और आशीष चंचलानी जैसे कई अन्य लोग शामिल थे. यह एपिसोड पहले प्लेटफॉर्म के मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव था.

bollywood
अगला लेख