प्राइवेट सब्सक्राइबर के लिए Samay Raina का क्रिप्टिक पोस्ट, सपोर्ट में आए यूजर, कहा- हिम्मत रखो

इस पोस्ट के बाद उनके कई फैंस उनके सपोर्ट में आए हैं. इस पोस्ट को लिखे जाने तक 36 हजार से ज्यादा कमेंट और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट में यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की "माता-पिता के साथ सेक्स" वाली टिप्पणी को लेकर सवालों के घेरे में हैं। जबकि समय और रणवीर दोनों ही अपनी टिप्पणियों के कारण लीगल कॉम्प्लिकेशन का सामना कर रहे हैं.

अब रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. समय रैना की न्यू पोस्ट उनके यूट्यूब चैनल के प्राइवेट सब्सक्राइबर  के लिए खास थी. इसमें रेड हार्ट इमोजी और गले लगाने वाला इमोजी शामिल था, जो चल रहे विवाद के बीच प्यार फैलाने और शांत रहने के लिए एक मौन उत्तर था.

समय को मिला सपोर्ट 

उनकी पोस्ट को ऑनलाइन (इस रिपोर्ट के पब्लिश होने तक) सात हजार से अधिक दर्शकों ने पसंद किया था. हालांकि इस पोस्ट के बाद उनके कई फैंस उनके सपोर्ट में आए हैं. इस पोस्ट को लिखे जाने तक 36 हजार से ज्यादा कमेंट और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जहां कुछ फैंस ने रैना को हिम्मत रखने को कहा तो वहीं कुछ ने सब कुछ जल्द ठीक होने की दुआ मांगी. 

 ये भी पढ़ें :कौन हैं Karan Kapoor? दिग्गज स्टार की कार्बन कॉपी हैं पूर्व एक्टर, इंडस्ट्री छोड़ अब यूके में करते हैं यह काम

रणवीर के सवाल पर फैला आक्रोश  

बता दें, लोकप्रिय यूट्यूब चैनल बीयरबाइसेप्स चलाने वाले रणवीर अल्लाहबादिया इस महीने की शुरुआत में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में दिखाई दिए थे. उन्होंने एक यंग कंटेस्टेंट से पूछा, 'क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?.' इस सवाल पर आक्रोश फैल गया, कई लोगों ने कथित अश्लीलता के लिए उनकी निंदा की. सूचना और प्रसारण मंत्रालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के इंटरफेरेंस के बाद वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया था.

मेरा मकसद हंसाना था 

बाद में, समय ने भी विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और एक्स पर लिखा, 'जो कुछ भी हो रहा है वह मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से सभी 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से संपन्न हो धन्यवाद..'

Similar News