Salman Khan ने पूरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई गणेश चतुर्थी 2025, बप्पा की आरती करते आए नजर | Video Viral

आरती में सलमान के भाई-बहन और परिवार के बाकी सदस्य भी शामिल हुए. इनमें अरबाज खान, सोहेल खान, अलवीरा खान, अतुल अग्निहोत्री, अलिजे अग्निहोत्री, अयान अग्निहोत्री, अर्पिता खान, आयुष शर्मा, आहिल शर्मा और आयत शर्मा के नाम शामिल हैं.;

( Image Source:  X : @BeingSalmanKhan )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हर साल गणेश चतुर्थी को बड़े एक्साइटमेंट और भक्ति के साथ मनाते हैं. इस साल 2025 में भी उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ इस पर्व को बेहद खास अंदाज़ में मनाया. सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक छोटी-सी क्लिप शेयर की. इस वीडियो में खान परिवार की खुशी, भक्ति और मिलकर उत्सव मनाने की झलक साफ दिखाई दी. पूरे परिवार ने गणपति बप्पा की स्थापना और पूजा सलमान की बहन अर्पिता खान के घर पर की. वीडियो की शुरुआत सुंदर तरीके से सजाए गए गणपति बप्पा की मूर्ति के दर्शन से होती है. मूर्ति को ताज़े फूलों, झालरों और रोशनी से सजाया गया था, जिससे पूरे घर का माहौल भक्ति और उमंग से भर गया. सबसे पहले सलमान की मां सलमा खान ने श्रद्धा के साथ आरती उतारी.

इसके बाद उनके पिता और मशहूर गीतकार सलीम खान ने पूजा की. आरती के समय बैकग्राउंड में गणपति का भजन बज रहा था, जो पूरे माहौल को और भी पवित्र बना रहा था. इसके बाद बारी आई सलमान खान की. एक्टर ने बेहद सादगी भरे अंदाज़ में काली शर्ट और बेज रंग की पैंट पहनकर गणपति बप्पा की आरती उतारी. आरती में सलमान के भाई-बहन और परिवार के बाकी सदस्य भी शामिल हुए. इनमें अरबाज खान, सोहेल खान, अलवीरा खान, अतुल अग्निहोत्री, अलिजे अग्निहोत्री, अयान अग्निहोत्री, अर्पिता खान, आयुष शर्मा, आहिल शर्मा और आयत शर्मा के नाम शामिल हैं. सभी ने मिलकर आरती में हिस्सा लिया और भगवान गणपति से परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. 

मेहमान भी बने उत्सव का हिस्सा

खान परिवार की इस पूजा में उनके करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल हुए. एक्टर रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा और बच्चों के साथ यहां पहुंचे। वीडियो में यह सभी मिलकर गणपति बप्पा की आरती करते और भक्ति में डूबे नजर आए. क्लिप का अंत गणपति की मूर्ति के नज़दीकी दर्शन से होता है, जिसमें फूलों और रोशनी से सजे बप्पा बेहद मनमोहक दिखाई देते हैं. दिलचस्प बात यह रही कि सलमान खान ने इस वीडियो को बिना किसी कैप्शन के पोस्ट किया. 

सलमान के आने वाले प्रोजेक्ट्स

फिल्मों की बात करें तो सलमान खान हाल ही में ए.आर. मुरुगादॉस की फिल्म "सिकंदर" में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में थी. अब सलमान एक और बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं. निर्देशक अपूर्व लाखिया की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में वे एक भारतीय सैनिक का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. यह फिल्म 2020 में भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में हुई झड़पों की सच्ची घटनाओं पर आधारित है.

'बिग बॉस' 19 का नया सीज़न

फिल्मों के अलावा सलमान फिलहाल छोटे पर्दे पर भी खूब छाए हुए हैं. वे रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' 19 को होस्ट कर रहे हैं. इस बार शो की थीम है- 'घरवालों की सरकार' यह कॉन्सेप्ट शो में राजनीति का नया रंग लेकर आया है. कंटेस्टेंट के बीच सत्ता संघर्ष, गठबंधन और टूटते रिश्ते इस सीज़न की खासियत बनने वाले हैं. शो हर रात जियो हॉटस्टार पर 9 बजे स्ट्रीम होता है और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है.

Similar News