एक्स गर्लफ्रेंड Sangeeta Bijlani का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे Salman Khan, बेबी फैन ने बदला भाईजान का मूड

सलमान खान और संगीता बिजलानी की लव स्टोरी बॉलीवुड की चर्चित कहानियों में से एक रही है. दोनों की मुलाकात एक टीवी ऐड के दौरान हुई थी और वे करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे थे.;

( Image Source:  Instagram : arjunbijlani )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और पूर्व एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के बीच भले ही कभी गहरा रोमांटिक रिश्ता रहा हो, लेकिन अब उनके बीच एक मजबूत और दिल से जुड़ी हुई दोस्ती है. हाल ही में मुंबई में हुए संगीता के 65वें बर्थडे के जश्न में सलमान ने शामिल होकर यह एक बार फिर साबित कर दिया कि वक़्त के साथ रिश्ते बदल सकते हैं, मगर इज्ज़त और अपनापन बना रह सकता है. 

बुधवार को सलमान खान संगीता की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए अपने सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके में पहुंचे। उन्होंने इस खास मौके के लिए एकदम सिंपल और कूल लुक चुना – ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस. उनका हेयरस्टाइल भी नया था और वह पहले से फिट और स्मार्ट दिख रहे थे. पार्टी में एंट्री करते समय और पैपराजी के कैमरों के सामने पोज़ देते हुए सलमान कुछ ज्यादा ही गंभीर नजर आए उनके चेहरे पर मुस्कान कम दिखी, जिससे वहां मौजूद लोगों और फोटोग्राफरों ने भी नोटिस किया कि वो कुछ गंभीर मूड में हैं. 

फैंस की लग गई भीड़ 

हालांकि, जब एक नन्हे से फैंस ने सलमान का ध्यान खींचा, तो उनके चेहरे पर तुरंत मुस्कान आ गई. सलमान ने बच्चे के साथ न सिर्फ बात की बल्कि रुककर उसके साथ फोटो भी खिंचवाई. यह दिल को छू लेने वाला पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया.  वीडियो में साफ दिख रहा है कि सलमान गेट पर रुकते हैं, बच्चे के साथ प्यार से बात करते हैं और फिर लिफ्ट में जाने से पहले उसके साथ फोटो खिंचवाते हैं. जब सलमान पार्टी से निकलकर अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां पहले से मौजूद फैंस ने उन्हें घेर लिया. एक फैन ने तो उनके कंधे पर हाथ रखकर सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन सलमान के सिक्योरिटी गार्ड्स ने तुरंत हस्तक्षेप कर उस व्यक्ति को रोक दिया. इसके बाद सलमान चुपचाप अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए. 

अर्जुन बिजलानी ने शेयर की तस्वीर  

जन्मदिन की इस पार्टी में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी पहुंचे. उन्होंने संगीता और सलमान के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और प्यारा सा कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे संगीता जी... आप बहुत ही प्यारी इंसान हैं. बिजलानी होना शायद खास बात है. सलमान भाई के साथ दिन और भी खास बन गया.'

बने हुए एक दूसरे के अच्छे दोस्त 

सलमान खान और संगीता बिजलानी की लव स्टोरी बॉलीवुड की चर्चित कहानियों में से एक रही है. दोनों की मुलाकात एक टीवी ऐड के दौरान हुई थी और वे करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि ये रिश्ता शादी तक जरूर पहुंचेगा. दरअसल, खुद संगीता ने एक शो में बताया था कि उनकी और सलमान की शादी के कार्ड भी छप चुके थे, लेकिन आखिरी समय में शादी कैंसिल कर दी गई. बाद में संगीता ने 1996 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की. हालांकि, उनका यह रिश्ता भी 2019 में तलाक पर खत्म हो गया. इसके बावजूद, संगीता और सलमान के बीच आज भी दोस्ती और सम्मान का रिश्ता बना हुआ है.

Similar News