Rajkummar Rao के घर में आई गुड न्यूज, जल्द गूंजेंगी किलकारी, प्रेग्नेंट है Patralekha
राजकुमार राव की जिंदगी में डबल धमाका हुआ है. एक तरफ 11 जुलाई को उनकी अपकमिंग फिल्म मालिक रिलीज होने वाली है. वहीं, उनकी पर्सनल लाइफ में भी बहुत कुछ बदल गया है. दरअसल एक्टर जल्द ही पापा बनने वाले हैं.

राजकुमार राव और पत्रलेखा का प्यार किसी फिल्मी प्रेम कहानी से कम नहीं रहा. दोनों की पहली मुलाक़ात तब हुई जब वे इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे. हंसल मेहता की फिल्म सिटीलाइट्स में साथ काम करते हुए उनका रिश्ता और मजबूत हुआ. एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद उन्होंने नवंबर 2021 में शादी कर ली.
अब शादी के चार साल बाद कपल के घर में किलकारी गूंजने वाली है. दरअसल पत्रलेखा प्रेग्नेंट है. इस बारे में राज कुमार राव ने सोशल मीडिया पर बड़े प्यारे अंदाज में पोस्ट कर बताया है.
राजकुमार ने शेयर की खुशखबरी
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट के ज़रिए यह ऐलान किया कि वे जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस पोस्ट में एक पालना बना है, जिस पर लिखा है ' बेबी ऑन द वे'. वहीं, पोस्ट के कैप्शन में सिर्फ एक शब्द था ' खुशी.' यह खबर सुन बॉलीवुड स्टार्स से लेकर फैंस तक बेहद एक्साइटेड हो गए.
रेड कार्पेट अटकलें निकलीं सही
कुछ दिनों पहले एक रेड कार्पेट इवेंट में यह कपल एक-साथ नजर आया था, तब से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या पत्रलेखा अपना बेबी बंप छुपा रही हैं. अब इस पोस्ट ने सभी अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है.
सेलिब्रिटी दोस्तों से बधाइयों की बौछार
यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने बधाईयां देनी शुरू कर दी. ईशा गुप्ता, भूमि पेडनेकर, मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा, नुसरत भरुचा, पुलकित सम्राट फराह खान और कई अन्य सितारों ने कपल को विश किया.
पत्रलेखा और राजकुमार राव का वर्क फ्रंट
राजकुमार राव जल्द ही एक्शन-ड्रामा फिल्म मालिक में नजर आएंगे. यह मूवी 11 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. वहीं, इससे पहले भूल चूक माफ़ फिल्म के लीड हीरो थे. यह फिल्म कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई है. ऐसे में देखना होगा कि क्या मालिक के जरिए राज कुमार राव का जादू दोबारा चलेगा या नहीं? दूसरी ओर, पत्रलेखा को हाल ही में फुले फिल्म में देखा गया, जो 25 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी.