नहीं उतर रहा दर्शकों के सिर से 'Saiyaara' का फीवर, Box Office पर टूट रहे पुराने रिकॉर्ड, तीसरे दिन इतनी हुई कमाई

Saiyaara Box Office Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा की सक्सेस का अंदाजा आप सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन और रिव्यू को देखकर लगा सकते हैं. तीनों दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 83 करोड़ रुपये पहुंच गया है. फिल्म जल्द दी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. करण जौहर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म सैय्यारा की जमकर तारीफ की.;

( Image Source:  @venom1s )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 21 July 2025 11:26 AM IST

Saiyaara Box Office Collection: निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. खासकर युवाओं को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है. हर टाइमिंग में शो हाउसफुल चल रहे हैं. न्यूकमर्स स्टार अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग और लव केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़कर बंपर कमाई की है.

सोशल मीडिया से लेकर थिएटर तक, हर जगह बस Saiyaara का जिक्र हो रहा है. फिल्म के गाने सुनकर लोगों को अपना पुराना प्यार याद आ रहा है. कई सालों के बाद एक ऐसा रोमांटिक ड्रामा आया है, जो युवाओं को स्क्रीन के सामने से हटने नहीं दे रहा है. कई लोग इमोशनल होकर फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं.

कितनी हुई कमाई?

सैयारा की सक्सेस का अंदाजा आप सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन और रिव्यू को देखकर लगा सकते हैं. बॉलीवुड के बड़े स्टार भी अहान और अनीत के काम की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन भी सैयारा दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही और शनिवार को लगभग 24 करोड़ रुपये कमाए, तीसरे दिन करीब 37 करोड़ कमाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 83 करोड़ रुपये पहुंच गया है. फिल्म जल्द दी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. बता दें कि फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

करण जौहर ने की तारीफ

करण जौहर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म सैय्यारा की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा कि फिल्म देखने के बाद आंसू भी बह रहे थे. यह एक ऐसी प्रेम कहानी है जिसने फिर से सिनेमा पर राज किया और लोगों के दिलों को छू लिया. उन्होंने इसके निर्देशक मोहित सूरी को उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया.

करण ने आहान पांडेय के लिए कहा कि तुमने दिल तोड़ दिया और साथ में एक फिल्मकार के रूप में मेरी एनर्जी बढ़ा दी और अनित पड्ढा को गॉर्जियस, शानदार, उनकी शांत स्वभाव को अंदर तक छू लिया बताया.

सैयारा की सक्सेस का राज

फिल्म सैयारा के मेकर्स यश राज प्रोडक्शन ने इसकी मार्केटिंग लीड एक्टर्स यानी अहान पांडे और अनीत पड्डा को दूर रखा. कोई प्रमोशन टूर भी नहीं किया. फिल्म के टीजर और गाने ने ही दर्शकों के दिल को जीत लिया, जिसे देखने के लिए वो इंतजार करने लगे. अब पूरे देश में सैयारा फीवर देखने को मिल रहा है.

Similar News