Saif Ali Khan के हमलावार ने किया कोर्ट का रुख, खुद के खिलाफ दायर मुकदमा बताया झूठा!

शहजाद अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और दावा किया कि अगर उन्हें जमानत भी मिल जाती है तो भी उनके द्वारा किसी सबूत के साथ छेड़छाड़ करने का कोई खतरा नहीं है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 29 March 2025 9:06 AM IST

इस साल की जनवरी में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर जानलेवा हमला हुआ था. इस मामले में कथित आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया गया था. जिसने अब अपने बचाव के लिए कोर्ट का रुख किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शहजाद ने मुंबई कोर्ट ऑफ सेशन में अपनी जमानत याचिका दायर की और दावा किया है कि उनके खिलाफ मामला पूरी तरह से झूठा है. उनकी याचिका में कहा गया है, 'एफआईआर स्पष्ट रूप से झूठी है और उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है.'

वहीं शहजाद के वकील ने तर्क दिया है कि शहजाद अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और दावा किया कि अगर उन्हें जमानत भी मिल जाती है तो भी उनके द्वारा किसी सबूत के साथ छेड़छाड़ करने का कोई खतरा नहीं है. ज़मानत याचिका में यह भी तर्क दिया गया कि इस्लाम की निरंतर हिरासत से प्री-ट्रायल पनिशमेंट के अलावा कोई उद्देश्य पूरा नहीं होता. आवेदक ने जांच में सहयोग किया है, इसलिए, उसे आगे हिरासत में रखने से प्री-ट्रायल पनिशमेंट के अलावा कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा.'

कौन हैं शरीफुल इस्लाम शहजाद

बता दें कि कई दिनों तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद शहजाद मुंबई पुलिस की पकड़ में आया था. जिसके बांग्लादेशी होने के सबूत मिले थे, उसके पास बांग्लादेशी आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस मिला था. शहजाद मुंबई में अवैध तरीके से रह रहा था वह अपना नाम सबको विजय बताता था. वह मुंबई में हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़कर छोटे मोटे काम करता था. शहजाद दावकी नदी पार कर अवैध तरीके से भारत में घुसा फिर वह मुंबई में काम की तलाश में यहां वहां भटकता रहा. 

सैफ पर हमला 

बता दें कि सैफ अली खान को 16 जनवरी की सुबह उनके मुंबई स्थित घर में एक घुसपैठिये ने चाकू मार दिया था. बताया गया कि रात करीब 2 बजे जब एक्टर ने शोर सुना तो उनकी एक महिला कर्मचारी पर जेह के कमरे में हमला किया गया. इस पर सैफ ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई और हमलावर ने सैफ और महिला कर्मचारी दोनों को घायल कर दिया. इस्लाम पर सैफ़ अली ख़ान के मुंबई स्थित घर में लूटपाट के इरादे से घुसने का आरोप है. उन पर एक्टर और उनके स्टाफ़ पर लकड़ी के हथियार और ब्लेड से हमला करने का भी आरोप है. सैफ अली खान को लुटेरे ने छह बार चाकू घोंपा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. एक्टर को 21 जनवरी को छुट्टी दे दी गई. 

Similar News