Shreyas Talpade चिटफंड घोटाले में तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ कहने से पहले फैक्ट्स की जांच करें
एक्टर ने अपने इंस्टा हैंडल अपना बयान शेयर करते हुए लिखा, 'यह बेहद दुखद है कि आज की दुनिया में, एक व्यक्ति जो कड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनाता है उसकी छवि को प्रतिष्ठा को झूठी अफवाहों से धूमिल किया जाता है.

बॉलवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और उनकी टीम ने करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में उनका नाम आने की अफवाहों के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया है. श्रेयस ने दावा किया है कि ये खबरें पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद हैं. एक्टर ने अपने इंस्टा हैंडल अपना बयान शेयर करते हुए लिखा, 'यह बेहद दुखद है कि आज की दुनिया में, एक व्यक्ति जो कड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनाता है उसकी छवि को प्रतिष्ठा को झूठी अफवाहों से धूमिल किया जाता है. श्रेयस तलपड़े के धोखाधड़ी या मिसकंडक्ट में शामिल होने का आरोप लगाने वाली हालिया रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी, निराधार हैं.'
बयान में आगे कहा गया है कि अब पब्लिक फेस होने नाते श्रेयस अन्य सेलेब्स की तरह एनुअल फंक्शन और अलग-अलग कॉरपरेट इवेंट्स में इन्वाइट किया जाता है. कहने की जरूरत नहीं है कि एक्टर किसी गैर-कानूनी गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है.' एक्टर को एक ईमानदार और एक प्रोफेशनल पर्सनालिटी बताते हुए कहा है कि हम गलत इनफार्मेशन फैलाने से पहले फैक्ट्स की जांच करें और ऐसे झूठी और बेबुनियाद अफवाहों से श्रेयस का नाम दूर रखें.
पैसा डबल करने की स्किम
27 मार्च को श्रेयस तलपड़े के खिलाफ उत्तर प्रदेश में करोड़ों रूपए के घोटाले में नाम शामिल पाया गया था. इस स्कैम के तहत लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने उच्च निवेश रिटर्न के नाम पर ग्रामीणों को बेवकूफ बनाया गया था. जिसमें कंपनी एजेंटों का दावा था कि ग्रामीणों का पैसा डबल हो जाएगा. हालांकि अब एक्टर ने साफ कर दिया है कि इस तरह स्कैम से उनका कोई लेना देना नहीं है.
इन फिल्मों में आए नजर
टीवी शो से अपना एक्टिंग सफर शुरू करने वाले श्रेयस को उनकी कॉमिक भूमिका के लिए जाना जाता है. जिसमें 'अपना सपना मनी मनी', 'इकबाल', 'एंटरटेनमेंट', समेत 'डोर' और 'कमाल धमाल मालामाल' जैसी फ़िल्में शामिल हैं. उन्होंने 'पुष्प : द राइज', और 'पुष्पा : द रूल' में श्रेयस ने अल्लू अर्जुन को अपनी आवाज दी है. आखिरी बार उन्हें कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी में देखा गया था. जिसे उन्होंने अटल बिहारी बाजपायी की भूमिका निभाई है.