Saif Ali Khan अभी नहीं होंगे डिस्चार्ज, डॉक्टर ने शेयर की एक्टर की हेल्थ अपडेट

पिछले हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, डांगे ने सैफ की हिम्मत की तारीफ करते हुए बताया कि कैसे एक्टर खून से लथपथ होने के बावजूद शेर की तरह अस्पताल पहुंचे थे. डांगे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक्टर अभी एक दिन और निगरानी में रहेंगे और अगले एक से दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला लिया जाएगा.;

( Image Source:  Instagram : saifalikhan_online )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 20 Jan 2025 4:43 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने बांद्रा स्थित आवास पर कथित चोरी के प्रयास के दौरान चाकू से कई चोटें लगने के बाद लगातार ठीक हो रहे हैं, लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने सोमवार को एक स्वास्थ्य अपडेट शेयर किया. डांगे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक्टर अभी एक दिन और निगरानी में रहेंगे और अगले एक से दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला लिया जाएगा.

हमला तब हुआ जब एक घुसपैठिया, जिसकी पहचान बाद में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई, चोरी के कथित इरादे से सैफ के घर में घुस गया. घुसपैठिये और उसकी नौकरानी के बीच टकराव के दौरान हस्तक्षेप करने का प्रयास करते समय सैफ की रीढ़ में चाकू से घाव हो गया. पिछले हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, डांगे ने सैफ की हिम्मत की तारीफ करते हुए बताया कि कैसे एक्टर खून से लथपथ होने के बावजूद शेर की तरह अस्पताल पहुंचे थे.

खून से पथपथ थे एक्टर 

डॉ. डांगे ने कहा, 'उनके पूरे शरीर पर खून था लेकिन वह अपने छोटे बच्चे के साथ शेर की तरह चले गए. वह एक असली हीरो हैं. वह इस समय अच्छा कर रहे हैं. उनके मापदंडों में सुधार हुआ है. उन्हें आईसीयू से एक प्राइवेट रूम में ट्रांसफर किया जा रहा है... हम चाहते हैं कि वह आराम करें.' आरोपी को अपने पैतृक गांव भागने की कोशिश करते समय ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट में पकड़ा गया था. पुलिस के मुताबिक पता चला कि वह बांग्लादेश के झलोकाटी जिले का रहने वाला है.

Similar News