Begin typing your search...

Swara Bhasker संग लड़ाई के बावजूद काम करना चाहती हैं Kangana Ranaut, कभी कहा था बी-ग्रेड एक्ट्रेस

जब कंगना से भविष्य में साथ काम करने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 'तनु वेड्स मनु' की को-एक्टर स्वरा के साथ फिर से काम करने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने शेयर किया, 'बेशक हम एक साथ काम कर सकते हैं, तब भी उनकी विचारधारा अलग थी.

Swara Bhasker संग लड़ाई के बावजूद काम करना चाहती हैं Kangana Ranaut, कभी कहा था बी-ग्रेड एक्ट्रेस
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 Jan 2025 2:35 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पांच साल से अधिक समय से स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के साथ लंबे समय से चल रहे झगड़े में उलझी हुई हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि वह प्रोफेशनलिज्म को प्रॉयरिटी पर रखना चाहती हैं. अपने व्यक्तिगत मतभेदों के बावजूद, कंगना ने व्यक्त किया है कि वह स्वरा के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं.

शुभंकर मिश्रा के साथ उनके यूट्यूब पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान, कंगना ने स्वरा के साथ अपने झगड़े पर विचार किया. उनसे पूछा गया कि क्या वह ऐसे लोगों के साथ काम करने को इच्छुक हैं जिनकी विचारधारा उनसे अलग है. इस पर कंगना ने कहा, 'बिल्कुल. यह किस तरह का सवाल है? मैंने जिनके साथ काम किया है उनमें से कई कलाकार अलग-अलग विचारधाराओं से आते हैं. अगर मुझे कोई व्यक्ति पसंद नहीं है तो भी मैं उसके साथ काम कर सकती हूं क्योंकि उस व्यक्ति के करैक्टर पर मेरा अधिकार नहीं है. मैं उन पर फैसला नहीं सुना सकती.'

हम साथ काम कर सकते हैं

जब कंगना से भविष्य में साथ काम करने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 'तनु वेड्स मनु' की को-एक्टर स्वरा के साथ फिर से काम करने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने शेयर किया, 'बेशक हम एक साथ काम कर सकते हैं, तब भी उनकी विचारधारा अलग थी. वो हमेशा कम्युनिज्म और समाजवाद को लेके उसके विचार सेट पर भी चलते थे मैंने कभी भी किसी एक्टर या किसी व्यक्ति के बारे में उनके इंटरव्यू के आधार पर कोई धारणा नहीं बनाई है. यह प्रिविलेज वामपंथियों के पास है, हमारे पास नहीं.'

क्या था मामला

स्वरा और कंगना ने दो फिल्मों में एक साथ काम किया है - 2011 में 'तनु वेड्स मनु' और 2015 में 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स'. 2020 में, कंगना द्वारा स्वरा और तापसी पन्नू को 'बी-ग्रेड एक्ट्रेस' कहने के बाद ट्विटर पर बहस शुरू हो गई थी. कंगना ने 2021 के एक इंटरव्यू में कहा था कि स्वरा और तापसी, जो दोनों फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर हैं, फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर को इंप्रेस करने के लिए बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद से इनकार करती हैं, लेकिन फिर भी 'उन्हें काम नहीं मिलता है.' स्वरा ने ट्विटर पर कंगना की टिप्पणी पर व्यंग्यात्मक ढंग से जवाब देते हुए इसे 'तारीफ' बताया था. कुछ महीनों बाद दोनों के बीच ट्विटर पर नोकझोंक भी हुई, जिसका अंत स्वरा ने कंगना को यह कहकर किया कि वह उनसे प्यार करती है. पिछले साल चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कांस्टेबल द्वारा कंगना को थप्पड़ मारे जाने पर स्वरा ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि यह गलत है, लेकिन अब देश के बड़े मुद्दों पर गौर करने का समय आ गया है.'

bollywood
अगला लेख