Saif Ali Khan ने Rahul Gandhi को बताया 'ईमानदार और बहादुर' राजनेता, कहा- लोग उनकी बातों का अपमान करते थे
इन दिनों सैफ अली खान अपनी पैन इंडिया फिल्म 'देवारा पार्ट 1' का प्रमोशन कर रहे हैं जो 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अब हाल ही में सैफ से देश के 'बहादुर' राजनेताओं में से किसी एक को लेकर पूछा गया. जिसके जवाब में एक्टर ने कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नाम लिया.;
एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एक हालिया इंटरव्यू में कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जमकर तारीफ की है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोलते हुए, सैफ ने देश के 'बहादुर' राजनेताओं में से राहुल को अपनी पसंद के रूप में चुना और उन्हें अपनी सार्वजनिक छवि में सुधार करने का क्रेडिट दिया. अपनी नई फिल्म 'देवारा:पार्ट 1' का प्रमोशन कर रहे सैफ गुरुवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए. इवेंट में जब सैफ से पूछा गया कि उन्हें किस तरह का राजनेता पसंद है तो उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे एक बहादुर राजनेता, एक ईमानदार राजनेता पसंद है.'
इसके बाद होस्ट ने उदाहरण के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी का नाम लिया और सैफ से उनमें से एक बहादुर राजनेता का नाम बताने के लिए कहा जो भारत को भविष्य में ले जा सके?. जिस पर सैफ ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि वे सभी बहादुर हैं राजनेता हैं. मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने जो किया है वह बहुत प्रभावशाली है. एक समय ऐसा था जब लोग उन बातों का अनादर कर रहे थे और मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत ही दिलचस्प तरीके से कड़ी मेहनत करके इसे बदल दिया है.'
स्टार सपोर्ट
अब सैफ का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है खासतौर से कुछ पॉलिटिशियन के फॉलोवर्स द्वारा. कई लोग इसे राहुल गांधी के लिए स्टार सपोर्ट बता रहे हैं. संयोग से, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो वेब सीरीज 'तांडव' में सैफ ने एक ऐसा किरदार निभाया था जिसे कई लोगों ने राहुल गांधी के समान बताया था. राजनीतिक थ्रिलर में सैफ ने एक प्रधानमंत्री के उत्तराधिकारी की भूमिका निभाई थी.
रिलीज हो गई है 'देवारा: पार्ट 1
कोरतला शिवा के निर्देशन में बनी 'देवारा: पार्ट 1' 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. पैन-इंडिया एक्शन फिल्म में सैफ के साथ जूनियर एनटीआर और जहान्वी कपूर लीड भूमिका में हैं.फिल्म की एडवांस बुकिंग नंबर्स को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इसकी शुरूआती दिन बहुत मजबूत होगी और कई लोगों ने पहले ही दिन ग्लोबल लेवल पर ₹100+ करोड़ की कमाई का अनुमान लगाया है.