Saif Ali Khan बने नए आशियाने के मालिक, मुंबई हमले के बाद कतर में इस वजह से खरीदी लक्ज़री प्रॉपर्टी

सैफ ने यह भी बताया कि इस प्रॉपर्टी की शांति, वहां मिलने वाली फैसिलिटीज, क्यूरेटेड फूड मेन्यू और उसका ओवरऑल एनवायरनमेंट उन्हें घर से दूर एक घर जैसा महसूस हुआ.;

( Image Source:  Instagram : saifalikhan_online )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 22 April 2025 10:43 AM IST

बॉलीवुड के नवाब और फेमस एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' की रिलीज़ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मचअवेटेड एक्शन थ्रिलर में उनके साथ नजर आएंगे निकिता दत्ता, जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर. फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है, और इसे कूकी गुलाटी व रोबी ग्रेवाल ने निर्देशित किया है, जबकि फिल्म की मेकिंग सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद ने मार्फ्लिक्स बैनर तले किया है.

काम के साथ-साथ सैफ अली खान ने निजी जीवन में भी एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने हाल ही में कतर के सेंट रेजिस मार्सा अरेबिया आइलैंड, द पर्ल में एक शानदार प्रॉपर्टी खरीदी है. यह जगह अपने खूबसूरत नज़ारों, यूनिक फैसिलिटीज और ग्रैंड लाइफ स्टाइल के लिए मशहूर है. यह नया इंवेस्ट सैफ की पहले से ही शानदार रियल एस्टेट लिस्ट में जुड़ गया है, जिसमें उनका पटौदी पैलेस और मुंबई का आलीशान बांद्रा अपार्टमेंट शामिल है. हालाँकि उन्होंने घर की कीमत का खुलासा करने से इंकार किया है. 

क्या थी इस प्रॉपर्टी को लेने की वजह?

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जो अलफर्डन ग्रुप द्वारा ऑर्गनाइज की गई थी, सैफ ने इस विदेशी निवेश के पीछे की सोच शेयर करते हुए कहा, 'मेरे लिए एक दूसरा घर या वेकेशन का घर सोचने लायक तभी होता है जब वह नजदीक हो, कम्फर्ट हो और सबसे जरूरी बात सेफ हो. कतर की यह प्रॉपर्टी इन सभी स्टैंडर्ड पर खरी उतरी.' उन्होंने आगे बताया कि इस जगह से उनका पहला इंट्रो तब हुआ जब वह एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए वहां गए थे. सैफ ने कहा, 'मैं वहां रुका और तभी महसूस हुआ कि यह जगह वाकई खास है. यहां की प्राइवेसी और लक्ज़री का मेल मुझे बहुत भाया.'

घर जैसा महसूस हुआ

सैफ ने यह भी बताया कि इस प्रॉपर्टी की शांति, वहां मिलने वाली फैसिलिटीज, क्यूरेटेड फूड मेन्यू और उसका ओवरऑल एनवायरनमेंट उन्हें घर से दूर एक घर जैसा महसूस हुआ. सैफ का यह प्रॉपर्टी खरीदना उनकी लाइफ में तब आया जब वे एक मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं. साल की शुरुआत में सैफ एक चाकूबाज़ी की घटना का शिकार हुए थे, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं और सर्जरी तक करनी पड़ी थी. हालांकि, उन्होंने जल्दी ही स्वास्थ्य लाभ कर लिया और काम पर लौट आए. अब वह न सिर्फ अपने करियर के एक न्यू चैप्टर की शुरुआत कर रहे हैं, बल्कि जीवन के नए अनुभवों का भी आनंद ले रहे हैं. 

Similar News