नेशनल अवार्ड पर Rupali Ganguly ने उठाया सवाल, कहा- यूट्यूबर्स और फिल्म एक्टर्स को मिल सकता है पर हमें नहीं!

रूपाली का कहना है कि अब तो नेशनल अवॉर्ड्स में कंटेंट क्रिएटर्स यानी यूट्यूबर्स को भी जगह दी जाने लगी है, जो एक अच्छी बात है. लेकिन ऐसे में सवाल ये है कि भारत के करोड़ों दर्शकों को हर दिन मनोरंजन देने वाले टीवी कलाकारों को क्यों दरकिनार कर दिया गया?.;

( Image Source:  Instagram : rupaliganguly )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

हाल ही में जब नेशनल फिल्म अवार्ड्स की अनाउंसमेंट हुई, तो पूरा बॉलीवुड जश्न के मूड में था. शाहरुख़ ख़ान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी जैसे बड़े-बड़े सितारों ने शानदार प्रदर्शन के लिए अवार्ड जीते. देश भर में इनकी सराहना हुई, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. लेकिन इस चमकते सितारों की भीड़ में, एक आवाज़ ऐसी भी थी जो थोड़ी खामोशी में चुभती रही और वो थी टेलीविजन एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की. रूपाली गांगुली, जो इन दिनों अपने सुपरहिट शो 'अनुपमा' में लीड रोल निभा रही हैं, उन्होंने एक पैपराज़ी पेज को दिए इंटरव्यू में एक बड़ा सवाल उठाया.

उन्होंने कहा, 'टीवी कलाकारों के लिए कोई राष्ट्रीय पुरस्कार क्यों नहीं होता?. यह एक सीधा-सपाट सवाल था, लेकिन इसमें सालों की चुप्पी और उपेक्षा की कसक साफ झलक रही थी. रूपाली ने कहा कि जब देशभर में कोविड-19 के कारण हर तरफ डर और ठहराव था, तब भी टीवी कलाकार लगातार शूटिंग करते रहे. जब कोई फिल्म स्टार महामारी में काम करता है, तो अख़बारों की हेडलाइन बनती है, लेकिन किसी ने ये नहीं पूछा कि हम टीवी कलाकार कैसे शूटिंग कर रहे थे, मास्क के पीछे पसीने में भीगते हुए, घंटों काम करते हुए. उनके इस बयान से साफ ज़ाहिर था कि वह केवल अपनी नहीं, बल्कि पूरे टीवी जगत की अनदेखी पर बात कर रही हैं.

उन्हें मिल सकता है तो, हमें क्यों नहीं?

रूपाली का कहना है कि अब तो नेशनल अवॉर्ड्स में कंटेंट क्रिएटर्स यानी यूट्यूबर्स को भी जगह दी जाने लगी है, जो एक अच्छी बात है. लेकिन ऐसे में सवाल ये है कि भारत के करोड़ों दर्शकों को हर दिन मनोरंजन देने वाले टीवी कलाकारों को क्यों दरकिनार कर दिया गया?. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा, 'हम भी मेहनत करते हैं, हमारी कला भी असली है. हमें भी वो सम्मान मिलना चाहिए जो एक सिनेमा कलाकार को मिलता है.' 

स्मृति ईरानी की वापसी से मिला सहारा

इसी बातचीत में रूपाली ने स्मृति ईरानी की टेलीविज़न पर वापसी पर भी खुशी जताई. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' नाम के शो में स्मृति की वापसी को उन्होंने एक पॉजिटिव मैसेज बताया. उनकी वापसी से टेलीविज़न की ओर लोगों का ध्यान फिर से जाएगा. वो मेरे शो वाले चैनल पर ही आ रही हैं, यह पूरे इंडस्ट्री के लिए इंस्पिरेशनल है. रूपाली गांगुली आज घर-घर में 'अनुपमा' के नाम से पहचानी जाती हैं. उनका यह शो लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप 5 में बना हुआ है, और 29वें हफ़्ते में भी टॉप पर है. 'अनुपमा' सिर्फ एक टीवी शो नहीं है, यह उस हर आम भारतीय महिला की कहानी है जो खुद के लिए सपने देखना सीखती है और उन्हें पूरा भी करती है, चाहे रास्ता कितना भी कठिन क्यों न हो. 

रुपाली को मिला सपोर्ट 

अब इस एक्ट्रेस के वायरल बयान के बाद उन्हें काफी सपोर्ट मिला है. 'दिया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह ने कहा, 'क्या बात है @rupaliganguly जी. पहली बार किसी टेलीविजन एक्ट्रेस ने ये बात कही है. बहुत हिम्मत की बात है. सही बात है 'जो मेहनत करता है, वो उम्मीद भी करता है...आपके लिए प्यार और सम्मान.' दूसरे ने कहा, 'यह सच है...टीवी शो एक्टर्स फिल्म एक्टर्स से ज़्यादा टैलेंटेड होते हैं.' एक अन्य ने कहा, 'सही कहा 'तारक मेहता' के दिलीप जोशी सर नेशनल अवार्ड के हकदार हैं.' 

Similar News