Ranveer Allahbadia की पर्सनल लाइफ में भूचाल, रुमर्ड गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने किया ब्रेकअप

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को इंडियाज गॉट लैटेंट पर अपने एक कमेंट के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अब इस बीच कहा जा रहा है कि उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने ब्रेकअप कर लिया है, क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Feb 2025 4:10 PM IST

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया अपने कमेंट के चलते बुरी तरह से फंस गए हैं. पिछले काफी समय से रणवीर की निक्की शर्मा संग डेटिंग की अफवाहें जोरों पर थी. वहीं, रणवीर और निक्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद अब कहा जा रहा है कि उनकी गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप कर लिया है. 

इस बात से यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि दोनों ने रिश्ता खत्म कर लिया है. वहीं, दोनों के अनफॉलो करने के स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे हैं. अफवाहों को हवा देते हुए निक्की ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर की थी. 

निक्की का क्रिप्टिक पोस्ट

हाल ही में निक्की ने नेगेटिव एनर्जी के बारे में बोलते हुए एक पोस्ट शेयर किया था 'आपका शरीर सिर्फ खाने को ही मना नहीं करता है, बल्कि यह एनर्जी को भी रिजेक्ट करता है. अगर आपका शरीर कुछ जगहों, लोगों या चीज़ों को रिजेक्ट करना शुरू कर देता है, तो उस पर भरोसा करें और सुनें.' 

कौन हैं निक्की शर्मा? 

निक्की शर्मा एक्ट्रेस हैं, जो माइंड द मल्होत्रा, देहलीज़ और प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति जैसे हिट टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. निक्की ने प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति में अर्जुन बिजलानी के साथ भी काम किया.

निक्की और रणवीर की गोवा ट्रिप

25 दिसंबर को अपनी गोवा ट्रिप की फोटोज पोस्ट की. जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड की हाइड फेस वाली फोटो भी थी. साथ ही, रणवीर ने यह भी बताया कि कैसे वह दोनों पानी के अंदर डूब गए थे. जहां उन्हें एक फैमिली ने बचा लिया था. 


Similar News