Romeo Poster Out: खून से सने अवतार में Shahid Kapoor, लीड रोल में हैं Tripti Dimri
फिल्म ‘ओ रोमियो’ का पहला पोस्टर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. निर्देशक विशाल भारद्वाज द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर में शाहिद कपूर खून से लथपथ, बेहद हिंसक और मानसिक रूप से टूटे हुए नजर आते हैं. टैगलाइन ‘ओ रोमियो की खुशबू उड़ेगी इस वैलेंटाइन’ फिल्म के डार्क और इंटेंस टोन की ओर इशारा करती है.;
Romeo Poster Out: फिल्म 'ओ रोमियो' का पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज हो गया है, और इसमें फिल्म की गजब की इंटेंस साफ-साफ दिखाई दे रही है. यह पोस्टर खुद निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें शाहिद कपूर खून से लथपथ और बहुत खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका चेहरा खून से सना हुआ है, आंखें गुस्से और बेचैनी से भरी हुई हैं. इससे हिंसा, भावनाओं की उथल-पुथल और मानसिक अशांति का पूरा अंदाजा लग जाता है.
पोस्टर पर लिखी टैगलाइन है- 'ओ रोमियो की खुशबू उड़ेगी इस वैलेंटाइन' यह सुनकर लगता है कि फिल्म रोमांटिक होगी, लेकिन पोस्टर देखकर साफ पता चलता है कि यह वैलेंटाइन डे की आम प्यार वाली फिल्मों से बिल्कुल अलग है. बल्कि यह काफी डार्क और इंटेंस लग रही है. यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी सोर्सेज का कहना है कि यह शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज दोनों के करियर की अब तक की सबसे साहसी और इमोशनली रूप से परेशान करने वाली फिल्मों में से एक होगी. दोनों ने मिलकर बहुत रिस्क लिया है. इस फिल्म में शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. यह दोनों की पहली स्क्रीन प्रेसेंजस होगी.
शाहिद और विशाल का रीयूनियन
ओ रोमियो' शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की चौथी फिल्म है. इससे पहले इन दोनों ने 'कमीने' और 'हैदर' जैसी शानदार फिल्में दी हैं, जो हिंदी सिनेमा में गंभीर और जटिल कहानियों के लिए मशहूर हैं. इन फिल्मों ने आम बॉलीवुड की उम्मीदों को बदलकर रख दिया था. अब इस नई फिल्म से फिर से बहुत उम्मीदें जग गई हैं. इंडस्ट्री में चर्चा है कि यह फिल्म उनके पुराने काम से भी बड़ा पैमाना रखती है. शाहिद और विशाल दोनों अपने सबसे अच्छे क्रिएटिविटी लेवल पर काम कर रहे हैं. फैंस को इस जोड़ी से हमेशा कुछ नया और दमदार मिलता है.
शाहिद कपूर का बड़ा फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन
इस फिल्म का सबसे खास हिस्सा है शाहिद कपूर का पूरा फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन. खबरों के मुताबिक, शाहिद ने अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवाए हैं. ये टैटू सिर्फ सजावट के लिए नहीं हैं, बल्कि उनके किरदार की कहानी के लिए बहुत जरूरी हैं. ये टैटू उनके किरदार की अंदरूनी परेशानी, गुस्सा, पुराने दर्द और जख्मों को दिखाते हैं. टीम ने हर टैटू के डिजाइन, जगह और कहानी से जुड़ाव पर बहुत मेहनत की है, ताकि वे किरदार का हिस्सा लगें. सूत्रों का कहना है कि शाहिद ने इस रोल के लिए खुद को पूरी तरह बदल लिया है.
वैलेंटाइन पर आने होगी रिलीज
वैलेंटाइन डे के आसपास रिलीज होने वाली ज्यादातर फिल्में प्यार की मीठी कहानियां होती हैं, लेकिन 'ओ रोमियो' बिल्कुल अलग है. इसके साहसी चुनाव और शाहिद के दमदार एक्टिंग से यह आम रिलीज से बहुत आगे निकलेगी. 13 फरवरी की रिलीज के साथ उलटी गिनती शुरू हो गई है. शाहिद को आखिरी बार फिल्म 'देवा' में देखा गया था.