Richa Chadha अपनी अपकमिंग फिल्म 'Akhri Somvaar' में दिखाएंगी खुद की कहानी

फिल्म, 'आखिरी सोमवार', एक सफल रियलिटी टीवी प्रोड्यूसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो काम पर किसी के चाइल्डलेस कैट लेडी' कहने के बाद शादी करने के लिए बेताब हो जाती है. इस अपकमिंग फिल्म की राइटर और प्रोड्यूसर ऋचा चड्ढा है.;

( Image Source:  Instagram : therichachadha )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) 'फुकरे' फ्रैंचाइजी के बाद अपनी अगली कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाली है. जिसका नाम होगा 'आखिरी सोमवार'. एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर ने शुक्रवार को इसकी अनाउंसमेंट की. शुक्रवार को जारी एक प्रेस नोट के मुताबिक, ऋचा ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी है, जिसे 'प्यार, सामाजिक अपेक्षाओं और एक ड्रीमी वेडिंग के लिए किसी भी हद तक जाने की ताज़ा कहानी के बारें में है.

फिल्म, 'आखिरी सोमवार', एक सफल रियलिटी टीवी प्रोड्यूसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो काम पर किसी के चाइल्डलेस कैट लेडी' कहने के बाद शादी करने के लिए बेताब हो जाती है. 38 वर्षीय एक्ट्रेस, जिन्होंने हाल ही में अपने पति अली फज़ल के साथ बतौर प्रोड्यूसर की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक मिडिल क्लास पंजाबी परिवार में बड़े होने के उनके अनुभवों से इंस्पायर्ड है.

सपने धुंधले हो जाते है 

उन्होंने आगे कहा, 'बचपन से, बड़े चचेरे भाई-बहनों को अरेंज मैरिज के लिए तैयार होते हुए देखने से, यह गहरी पर्सनल स्टोरी उभर कर सामने आई है और मुझे लगता है कि बहुत से परिवार इससे सहमत होंगे. ऋचा ने एक बयान में कहा, 'जब हम कॉलेज से ग्रेजुएट होते हैं, तो हम सपनों और महत्वाकांक्षाओं से भरे होते हैं. जब हम नौकरी के बाजार में एंटर करते हैं तो किसी तरह वे सपने धुंधले हो जाते हैं और इससे पहले कि आप इसे जानें, आप अपने 30 के दशक के मिड में करियर और पति/परिवार दोनों की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन समाज सोचता है कि बहुत देर हो चुकी है और आप उदास हो जाते हैं क्योंकि सपने अब पूरे नहीं हो सकते.

वर्क फ्रंट 

फिल्म को लेकर फिलहाल एक्ट्रेस ने कास्टिंग और रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. वर्क फ्रंट की बात करें तो, ऋचा को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की ओटीटी वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड' बाजार में देखा गया था. उन्होंने 16 जुलाई 2024 को बेटी ज़ुनेरा को जन्म दिया. 

Similar News