Begin typing your search...

Lalit Modi को फिर हुआ प्यार, Sushmita Sen के बाद इस लेडी लव की हुई एंट्री

वैलेंटाइन डे पर अपनी लेडीलव के साथ असेंबल वीडियो शेयर करते हुए, ललित मोदी ने लिखा है वह एक बार नहीं बल्कि दो भाग्यशाली रहे हैं. उनकी 25 साल पुरानी दोस्ती प्यार में बदल गई है. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने लेडी लव का नाम नहीं रिवील किया है. बता दें कि इससे पहले मोदी और सुष्मिता के रिलेशनशिप की अफवाहें थी.

Lalit Modi को फिर हुआ प्यार, Sushmita Sen के बाद इस लेडी लव की हुई एंट्री
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 14 Feb 2025 4:49 PM IST

आईपीएल के फाउंडर और फॉर्मर चेयरमैन ललित मोदी को फिर से प्यार मिल गया है. वैलेंटाइन डे के खास मौके पर, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेडीलव के साथ एक खास असेंबल वीडियो शेयर किया. जिससे बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ उनके ब्रेकअप की कंफर्म हो गई है. जबकि ललित मोदी ने अपने सीक्रेट लेडी लव का नाम नहीं बताया, उन्होंने उसके साथ कई तस्वीरें शेयर कीं, जिससे पता चला कि उनकी 25 साल की दोस्ती एक रिश्ते में बदल गई है.

ललित मोदी की पहली शादी मीनल मोदी से हुई थी. इस कपल ने 1991 में शादी कर ली और 2018 में कैंसर के कारण मीनल की मृत्यु होने तक साथ रहे. वैलेंटाइन डे पर अपनी लेडीलव के साथ असेंबल वीडियो शेयर करते हुए, ललित मोदी ने लिखा, 'एक बार भाग्यशाली – हां लेकिन मैं दो बार भाग्यशाली रहा. जब 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल गई. ऐसा दो बार हुआ. उम्मीद है कि यह आप सभी के लिए भी ऐसा करेगा. आप सभी को #हैप्पीवैलेंटाइन्सडे.' वीडियो क्लिप में कपल के एक साथ बिताए खास पलों की झलक मिलती है. पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद, बधाई संदेश आने शुरू हो गए है.

सुष्मिता से हुआ ब्रेकअप

2022 में, ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ प्यार भरी तस्वीरें शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. उन्होंने मालदीव की वेकेशन से अपनी तस्वीरों को एक कैप्शन के साथ शेयर किया था, जिसमें लिखा था, 'फैमिली के साथ #मालदीव #सार्डिनिया के एक चक्करदार ग्लोबल टूर के बाद अभी लंदन वापस आया हूं – मेरी बेटरहाफ @sushmitasen47.' सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते की अनाउंसमेंट करने के बाद, उन्होंने अपना इंस्टाग्राम बायो भी बदल दिया, जिसमें लिखा था, 'फाउंडर @iplt20 इंडियन प्रीमियर लीग – आखिरकार क्राइम पार्टनर के साथ एक न्यू लाइफ शुरू कर रहा हूं. मेरा प्यार @sushmitasen47.' हालांकि, कुछ महीनों बाद, उनके ब्रेकअप की अफवाहें उड़ गईं जब उन्होंने अपना इंस्टाग्राम बायो और प्रोफ़ाइल पिक्चर बदल दिया.

bollywood
अगला लेख