Shahrukh Khan के बंगले 'Mannat' के रेनोवेशन में आई रुकावट, नियम उल्लंघन आरोप

मुंबई एक कार्यकर्ता ने शाहरुख खान के 'मन्नत' हाउस के रिनोवेशन प्लानिंग में उल्लंघन बताया और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) से काम रोकने के लिए कहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख अपने छह मंजिला बंगले में दो और मंजिल बनाने की सोच रही है. अब एनजीटी ने दौंडकर से उनके दावों के सबूत पेश करने को कहा है.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 11 March 2025 11:44 AM IST

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बैंड स्टैंड में स्थित मन्नत को लेकर एक कानूनी मुसीबत खड़ी हो गई है. दरअसल इस साल गर्मियों में मन्नत का रेनोवेशन किया जाना है. लेकिन अब इस काम में बाधा आ गई है, क्योंकि एक कार्यकर्ता ने किंग खान के मन्नत हाउस के रिनोवेशन प्लानिंग में उल्लंघन बताया और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) से काम रोकने के लिए कहा है.

बार एंड बेंच ने सोमवार को बताया कि कार्यकर्ता संतोष दौंडकर ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) से कॉन्टैक्ट किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि शाहरुख खान और महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (एमसीजेडएमए) मन्नत में रिनोवेशन के लिए जरुरी कोस्टल रेगुलेशन जोन (सीआरजेड) मंजूरी पाने विफल रहे. चूंकि बंगला ग्रेड III लजेसी स्ट्रक्चर है, इसलिए किसी भी बदलाव के लिए प्रॉपर परमिशन  की जरूरत होती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख अपने छह मंजिला बंगले में दो और मंजिल बनाने की सोच रही है. इसमें यह भी दावा किया गया है कि उन्होंने एक मास हाउस के लिए बनाए गए बारह 1-बीएचके फ्लैटों को एक ही परिवार के लिए एक घर में बदल दिया है.

चार हफ्ते में सबूत करें पेश 

एनजीटी ने दौंडकर से उनके दावों के सबूत पेश करने को कहा है. न्यायिक सदस्य दिनेश कुमार सिंह और एक्सपर्ट मेंबर विजय कुलकर्णी ने कहा कि अगर प्रोजेक्ट प्रस्तावक या एमसीजेडएमए द्वारा कोई उल्लंघन किया गया है, तो दौंडकर को चार हफ्ते के अंदर सबूत पेश करने होंगे. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो अपील खारिज हो सकती है. एनजीटी 23 अप्रैल को मामले की फिर से सुनवाई करेगी. शाहरुख खान का घर मन्नत बांद्रा बैंडस्टैंड इलाके में एक बहुत ही पसंदीदा जगह है.

फैंस का फेवरिट है मन्नत 

शाहरुख खान का घर मन्नत मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड इलाके में एक बहुत ही पसंदीदा जगह है, जहां बॉलीवुड सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है. बांद्रा के पॉश इलाके में स्थित यह शानदार हवेली एक तरह से ट्यूरिस्ट प्लेस बन गई है, जहां अक्सर फैंस की भीड़ लगी रहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2001 में जब शाहरुख ने मन्नत खरीदा तब उसकी कीमत 13.32 थी, आज बांद्रा स्थित बैंडस्टैंड पर खड़े मन्नत की कीमत 200 करोड़ है. 

Similar News