Rashmika Mandanna का पैर हुआ फ्रैक्चर, एक्ट्रेस ने 'सिकंदर', 'थामा' और 'कुबेरा' के डायरेक्टर्स से मांगी माफी

अब रश्मिका के फ्रैक्चर पैर को देखते हुए उनके फैंस ने उनके लिए चिंता जताई है. कॉमेंट्स सेक्शन में सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है. रश्मिका ने देरी के लिए अपनी अपकमिंग फिल्मों 'सिकंदर', 'थामा' और 'कुबेरा' के डायरेक्टर्स से माफी भी मांगी.;

( Image Source:  Instagram : rashmika_mandanna )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 12 Jan 2025 11:47 PM IST

जिम में पैर में चोट लगने के बाद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपनी हेल्थ पर अपडेट देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. शनिवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कीं. रश्मिका ने देरी के लिए अपनी अपकमिंग फिल्मों 'सिकंदर', 'थामा' और 'कुबेरा' के डायरेक्टर्स से माफी भी मांगी. उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही काम पर वापस आएंगी. तस्वीरों में, वह एक कुर्सी पर बैठी थी और अपने फ्रैक्चर पैर को सामने एक मेज पर रखे तकिए पर टिकाए हुए है. कैमरे के सामने पोज़ देते हुए एक्ट्रेस ने अलग-अलग पोज़ दिए.

तस्वीरों में रश्मिका शर्ट और ट्राउजर पहने नजर आईं. तस्वीरों को शेयर करते हुए, रश्मिका ने कहा, 'ठीक है... मुझे लगता है कि मुझे नया साल मुबारक हो! अपने पवित्र जिम मंदिर में खुद को घायल कर लिया। अब मैं 'में हूं' हॉप मोड' अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए या भगवान ही जानता है, ऐसा लगता है कि मैं 'थामा', 'सिकंदर' और 'कुबेरा' के लिए सेट पर वापस जा रही हूं.' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे डायरेक्टर्स देरी के लिए खेद है... मैं जल्द ही वापस आऊंगी बस यह स्योर कर लूं कि मेरा पैर कम से कम कूदने के लिए फिट हैं.'

फैंस हुए परेशान 

अब रश्मिका के फ्रैक्चर पैर को देखते हुए उनके फैंस ने उनके लिए चिंता जताई है. कॉमेंट्स सेक्शन में सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है. एक फैन ने लिखा, 'अब ये क्या हो गया आपसे आछे से नहीं चला जाता.' दूसरे ने लिखा, 'रश्मिका जल्द ठीक हो जाइए.' वहीं अन्य फैंस ने रेड हार्ट इमोजी शेयर की. हाल ही में, रश्मिका के एक करीबी सोर्स ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'रश्मिका को हाल ही में जिम में चोट लग गई थी और वह आराम करके ठीक हो रही हैं.

जल्द लौटेंगी सेट पर 

हालांकि, इससे उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग अस्थायी रूप से रुक गई है, फिर भी, वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही है और जल्द ही सेट पर काम फिर से शुरू करेगी.' रश्मिका इस समय अपनी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की सफलता का आनंद ले रही हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन भी लीड रोल में हैं. सुकुमार द्वारा निर्देशित, फिल्म में अर्जुन, रश्मिका और फहद फासिल ने पुष्पा राज, श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेखावत की भूमिकाएं दोहराई हैं.

Similar News