Rashmika Mandanna फ्रैक्चर पैर के साथ लंगड़ाते हुए एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, फैंस का ऐसा रहा रिएक्शन

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हाल ही में एक जिम सेशन के दौरान पैर में गंभीर चोट लग गई. उनकी जर्नी वर्क कमिटमेंट के लिए है, जिसमें उनकी अपकमिंग हिंदी फिल्म का प्रमोशन भी शामिल है. वीडियो में रश्मिका को एयरपोर्ट पर स्ट्रगल करते हुए दिखाया गया है.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 22 Jan 2025 3:48 PM IST

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को हाल ही में अपने जिम में पैर में चोट लग गई. अब, उन्हें हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वह लंगड़ाते हुए चल रही थीं, जिससे उनकी परेशानी साफ झलक रही थी. रश्मिका को हाल ही में एक जिम सेशन के दौरान पैर में गंभीर चोट लग गई, लेकिन इससे उनकी गति धीमी नहीं हुई है. बुधवार को, एक्ट्रेस को हैदराबाद एयरपोर्ट पर चोट के बावजूद टर्मिनल से गुजरते हुए देखा गया, जब वह मुंबई के लिए रवाना हुईं.

उनकी जर्नी वर्क कमिटमेंट के लिए है, जिसमें उनकी अपकमिंग हिंदी फिल्म का प्रमोशन भी शामिल है. वीडियो में रश्मिका को एयरपोर्ट पर स्ट्रगल करते हुए दिखाया गया है, जहां पहुंचने पर उसे अपने वाहन से बाहर निकलने में कठिनाई होती देखी गई. पैर में तकलीफ होने के बावजूद वह कार से निकली और लंगड़ाते हुए थोड़ा चली फिर उनके लिए व्हील चेयर मंगवाई गई और वह उसमें बैठकर जाते देखा गया.

ये भी पढ़ें :'जलने दो जलने वालों को...' Bigg Boss 18 के विनर Karan Veer Mehra ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

फैंस का रिएक्शन 

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, उनके फैंस ने कॉमेंट्स की बाढ़ ला दी और उनके जल्द ठीक होने कामना की. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कॉमेंट किया, 'जल्दी ठीक हो जाओ.' एक ने शेयर किया, 'प्यारी जल्दी ठीक हो जाओ.' वहीं अन्य यूजर्स ने और फैंस उनके लिए रेड हार्ट इमोजी शेयर की.

महारानी येसूबाई की निभाएंगी भूमिका  

हाल ही में रश्मिका ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' से फर्स्ट लुक शेयर किया. जिसमें वह छत्रपती संभाजी की पत्नी महारानी येसूबाई के अवतार में नजर आ रही है. इस फर्स्ट लुक के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'हर महान राजा के पीछे, बेजोड़ ताकत वाली एक रानी खड़ी होती है. स्वराज्य का गौरव - महारानी येसुबाई के रूप में.' इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपती संभाजी की भूमिका में हैं और अक्षय खन्ना औरंगजेब की. इस फिल्म में दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा रश्मिका सलमान खान के साथ फिल्म 'सिकंदर' और आयुष्मान खुराना के साथ 'थामा' में नजर आएंगी. 

Similar News