Rashmika Mandanna किसे कर रहीं डेट? इस एक्टर के साथ रिलेशनशिप के रूमर्स को लेकर किया कन्फर्म

रश्मिका मंदाना का नाम काफी लंबे समय से विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों एक्टर्स कई बार एक-साथ स्पॉट भी चुके हैं. इसके चलते इन अफवाहों को और भी ज्यादा हवा मिल गई है. ऐसे में अब छावा एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कन्फर्म किया है.;

( Image Source:  Instagram/rashmika_mandanna )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 28 Jan 2025 1:47 PM IST

साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश कहा जाता है. वह साउथ के अलावा, कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. रश्मिका जल्द ही विक्की कौशल के साथ फिल्म छावा में नजर आएंगी. मीडिया में अफवाहें हैं कि वह साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं.

हालांकि, इस रिश्ते को लेकर उन्होंने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है, लेकिन अब रश्मिका ने बताया कि वह रिलेशनशिप में हैं. हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने हैप्पी प्लेस के बारे में बताया, जहां उन्होंने गलती से अपने पार्टनर के बारे में भी बता दिया.



ये भी पढ़ें :बारात लेकर इंडिया आना है या... क्या पाकिस्तान में शादी करने जा रही राखी सावंत? जानें कौन डोडी खान

मैं सिर्फ एक पार्टनर हूं

इस इंटरव्यू के दौरान रश्मिका ने कहा कि 'घर मेरी खुशियों की जगह है. यहां मुझे जड़ से जुड़ा महसूस होता है. यह वह जगह है, जहां मुझे महसूस होता है कि मैं सक्सेस आ सकती है और जा भी सकती है, लेकिन यह हमेशा नहीं रहती है. इसके आगे रश्मिका ने कहा कि लेकिन घर हमेशा के लिए होता है. मैं उस जगह से काम करती हूं. जितना प्यार, फेम और विजिबिलिटी मुझे मिलती है. मैं अभी भी सिर्फ एक बेटी, सिर्फ एक बहन, सिर्फ एक पार्टनर हूं.'

रश्मिका को चाहिए ऐसा साथी

इस इंटरव्यू के दौरान रश्मिका ने बताया कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए. उन्होंने बताया कि किसी शख्स में उन्हें कौन-सी चीज सबसे ज्यादा अच्छी लगती है. छावा एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें वह लोग पसंद आते हैं, जिनके चेहरे पर मुस्कान रहती है. ऐसा इंसान जो अपने आस-पास के लोगों की रिस्पेक्ट करे. चाहे वे कोई भी हों.

रश्मिका मंदाना का वर्क फ्रंट

काम रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में वह महारानी येसूबाई का किरदार निभा रही हैं. वह सलमान खान स्टारर फिल्म सिकंदर में भी नजर आएंगी. इस फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी. इसके अलावा, उनके पास एनिमल पार्क, पुष्पा 3: द रैम्पेज, एक साथ दो दो, कुबेर और रणबीर कपूर और अनुराग बसु के साथ एक प्रोजेक्ट भी है.

Similar News