Rani Mukharjee चोपड़ा नहीं बच्चन परिवार की होती बहू, पैदा होते ही मां से बिछड़ी, इस फिल्म से चला था करियर

रानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1996 में आई 'राजा की बारात' से की थी. जो हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई थी. हालांकि रानी ने 1996 'बियेर फूल' में पहली बार काम किया था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 21 March 2025 9:50 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 28 साल से हिंदी सिनेमा में अपना योगदान दे रही हैं. उन्हें 'कभी कुछ कभी गम', 'कुछ कुछ होता है', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', बंटी और बबली जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. 21 मार्च 1978 को मुंबई में जन्मी रानी बंगाली परिवार से जो एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती है. हालांकि उन्होंने कभी खुद के लिए नहीं सोचा था कि वह एक्ट्रेस बनेंगी. जुहू के मानेकजी कूपर हाई स्कूल करने के रानी ने एसएनडीटी वूमेंस यूनिवर्सिटी से होम साइंस में ग्रेजुएट है.

रानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1996 में आई 'राजा की बारात' से की थी. जो बॉक्स ऑफिस सफल नहीं हो पाई थी. हालांकि रानी ने 1996 'बियेर फूल' में पहली बार काम किया था. लेकिन उन्हें पहचान करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता' से मिली. जिसमें वह काजोल और शाहरुख खान के ऑपोज़िट नजर आईं. इसी साल रानी की वूमेंस सेंट्रिक फिल्म 'मेहंदी' आई.

एक्ट्रेस की आवाज से थी दिक्कत 

हालांकि 'कुछ कुछ होता' से पहले रानी को आमिर खान के साथ फिल्म 'गुलाम' में देखा गया. जो उस साल की सबसे ब्लॉकबस्टर साबित हुई. लेकिन इस फिल्म के लिए रानी की आवाज को डब किया था. दरअसल एक इंटरव्यू में रानी ने खुलासा किया था कि 'गुलाम' के दौरान डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को डर था कि उनकी आवाज दर्शकों को पसंद नहीं आएंगी. जहां इस फिल्म में रानी की एक्टिंग को तो पसंद किया गया लेकिन उनकी डब आवाज किसी को पसंद नहीं आई. बता दें कि गुलाम रानी के करियर की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही.

रानी-अभिषेक की लव स्टोरी 

रानी आदित्य कपूर से शादी करने से पहले बच्चन बहू बनने वाली थी. दरअसल रानी और अभिषेक ने 'युवा', 'बस इतना सा ख्वाब है', 'लागा चुनरी में दाग' और 'बंटी और बबली' जैसी फिल्मों में आई. दोनों के बीच नजदकियां बढ़ी और प्यार के रिश्ते में बदल गई. बच्चन परिवार रानी को खूब पसंद करने लगा. खासतौर पर जया बच्चन क्योंकि वह खुद भी एक बंगाली परिवार से है और रानी भी बंगाली परिवार से हैं. लेकिन साल 2005 में दोनों रिश्ता टूट गया. जिसकी वजह कोई और नहीं बल्कि खुद बच्चन परिवार के मुखिया अमिताभ थे.

इस वजह से टूटा रिश्ता 

रानी और बिग बी ने साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में काम किया था. जिसमें रानी एक ब्लाइंड स्पेशल चाइल्ड होती है और अमिताभ उनके टीचर. इस फिल्म में दोनों के एक किसिंग सीन की डिमांड थी. जिसे न चाहते हुए उन्हें करना पड़ा रहा. दोनों के स्मूच सीन न सिर्फ बच्चन परिवार को रास नहीं आया बल्कि रानी से अभिषेक हमेशा के लिए खफा हो गए. एक सीन की वजह से दोनों के बीच मतभेद बढ़ते चले गए और यह खूबसूरत सा रिश्ता टूट गया. जिसके बाद साल 2007 में अभिषेक रानी को छोड़ ऐश्वर्या राय संग शादी के बंधन में बांध गए. वहीं साल 2014 में एक्ट्रेस ने आदित्य चोपड़ा से शादी रचाई जिससे उनकी बेटी आदिरा है. जिसका कभी भी उन्होंने चेहरा रिवील नहीं किया यहां तक की किसी भी सोशल मीडिया में रानी और आदित्य की शादी की तस्वीरें तक नहीं है.

बच्चे की हो गई थी अदला-बदली 

अपने फेमस टॉक शो में सिमी ग्रेवाल के साथ एक बातचीत में, रानी मुखर्जी ने अपने बचपन की एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उनके जन्म के तुरंत बाद, अस्पताल में गलती से उन्हें किसी दूसरे बच्चे से बदल दिया गया था. दरअसल अस्पताल की नर्स उन्हें चेकअप के लिए ले गई. लेकिन नर्स से बड़ी चूक हुई और वह रानी के बजाए किसी और का बच्चा ले आई. जब एक्ट्रेस की मां कृष्णा मुखर्जी आंखों पर गौर किया तब उन्होंने कहा, 'यह मेरी बच्ची नहीं है मेरी बेटी की आंखें भूरी है.' इसके बाद एक्ट्रेस की मां ने उन्हें ढूंढा वह अस्पताल के एक पंजाबी कपल के पास पहुंच गई थी. 

'मर्दानी' से कमबैक  

बता दें कि 'नो वन किल्ड जेसिका' और 'आईया' के बाद उन्होंने साल 2014 में फिल्म 'मर्दानी' से धमाकेदार कमबैक किया. जिसमें उन्होंने शिवानी शिवाजी पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने 2018 में 'हिचकी' और 2019 में 'मर्दानी 2', साल 2023 में 'मिसेज चटर्जी नॉर्वे' में नजर आईं. जो एक सत्य घटना पर आधारित है. रानी को इस फिल्म के लिए खूब सरहाना मिली थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी इस साल 'मर्दानी 3' में नजर आएंगी.

Similar News