पहली बार 'Ramayana' पर बोले Ranbir Kapoor, कहा- राम का किरदार निभाना एक सपने जैसा है

रणबीर कपूर ने पहली बार 'रामायण पार्ट 1' के बारे में बात की है. उन्होंने शेयर किया कि उन्हें इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद खुशी है. उन्होंने पार्ट वन की शूटिंग पूरी कर ली है.;

( Image Source:  Instagram : ranbir_kapoooor )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 9 Dec 2024 3:56 PM IST

जब यह अनाउंसमेंट की गई कि बॉलीवुड हार्टथ्रोब रणबीर कपूर को नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है, तो इस खबर ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया. राम और सीता के रूप में एक्टर और उनकी को-एक्ट्रेस साई पल्लवी का पहला लुक सेट से लीक हो गया था, जिसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया था.

लेकिन रणबीर ने कभी भी इस प्रोजेक्ट के बारे में आधिकारिक तौर पर बात नहीं की. लेकिन पिछले हफ्ते 8 दिसंबर को रणबीर ने आखिरकार जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म रामायण के बारे में खुलासा किया.

दिवाली 2026 पर होगी रिलीज़

एक वीडियो में जो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें रणबीर ने खुलासा किया कि फिल्म दो पार्ट्स में बनाई गई है और उन्होंने पहले ही 'रामायण: भाग 1' की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्टर ने आगे शेयर किया, 'बस उस कहानी का हिस्सा बनने के लिए.. मैं राम की भूमिका निभाते हुए बहुत हम्बल महसूस कर रहा हूं. आप जानते हैं, यह किसी के लिए भी एक सपना है, खासकर मेरे लिए और यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें सब कुछ है. जो हमें सिखाती है कि भारतीय संस्कृति क्या है, यह आपको अच्छाई-बुराई पारिवारिक रिश्ते और पति-पत्नी के बीच के रिश्ते के बारें में काफी कुछ सिखाती है. इसलिए मैं इसे लेकर बहुत-बहुत एक्साइटेड हूं. बता दें कि यह मचअवेटेड फिल्म दिवाली 2026 पर रिलीज़ होने वाली है.

इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे रणबीर

रणबीर को आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' (2023) में एक वॉयलेंस अवतार में देखा गया था. 'रामायण: भाग 1' और 'रामायण: भाग 2' के अलावा, एक्टर के पास आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' भी है. रणबीर 'एनिमल' के सीक्वल 'एनिमल पार्क' में रणविजय सिंह और अजीज हक की अपनी दोहरी भूमिका भी दोहराएंगे.

Similar News