Rana Daggubati एसआईटी के सामने पेश, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप प्रमोशन मामले में पूछताछ
तेलंगाना सरकार ने अवैध सट्टेबाजी को रोकने के लिए एक खास टीम बनाई है. इसे विशेष जांच दल (एसआईटी) कहते हैं. इस टीम की निगरानी सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कर रहे हैं.;
टॉलीवुड एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) शनिवार को तेलंगाना पुलिस की एक खास जांच टीम (एसआईटी) के सामने हाजिर हुए. यह मामला एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने से जुड़ा हुआ है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि जांच टीम ने राणा से पूछताछ की. उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वे इन सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने या समर्थन देने में शामिल थे. पूछताछ पूरी होने के बाद, राणा दग्गुबाती ने मीडिया से बात की.
वे 'बाहुबली', 'बाहुबली 2' और 'वेट्टैयान' जैसी बड़ी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि अब वे पुलिस और अधिकारियों की मदद करना चाहते हैं. वे ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के बारे में लोगों को सही जानकारी और सही मैसेज देना चाहते हैं. राणा ने कहा, "जो हो गया, सो हो गया. अब हम सही तरीके से काम करेंगे और इन गेमिंग ऐप्स के बारे में लोगों को सही बात बताएंगे.'
रोकना है अवैध सट्टेबाजी
तेलंगाना सरकार ने अवैध सट्टेबाजी को रोकने के लिए एक खास टीम बनाई है. इसे विशेष जांच दल (एसआईटी) कहते हैं. इस टीम की निगरानी सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कर रहे हैं. इस टीम का काम है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े सभी मामलों की गहराई से जांच की जाए. वे यह पता लगाएंगे कि कौन-कौन से लोग इन ऐप्स को चला रहे हैं, कौन प्रमोट कर रहा है और पैसों का लेन-देन कैसे हो रहा है. जो लोग गलत काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से पूछताछ
तेलंगाना में साल 2017 का गेमिंग कानून है. इस कानून के तहत हर तरह की ऑनलाइन सट्टेबाजी पूरी तरह से गैरकानूनी है. यानी कोई भी व्यक्ति या कंपनी ऑनलाइन सट्टा नहीं चला सकती. एसआईटी कई चीजों की जांच कर रही है. जैसे कि ये ऐप्स कैसे प्रमोट किए जा रहे हैं, पैसा कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है, और इन ऐप्स को चलाने वाले लोग या ग्रुप कौन हैं. खास तौर पर वे बड़े-बड़े सेलिब्रिटी लोगों से पूछताछ कर रहे हैं जो इन ऐप्स को सपोर्ट करते दिखे हैं. इस साल मार्च में पुलिस ने कई मामले दर्ज किए थे. शिकायतें आई थीं कि ये अवैध सट्टेबाजी ऐप्स लोगों को लालच देते हैं. वे कहते हैं कि आसानी से पैसा कमाओ. खासकर युवाओं और आम लोगों को फंसाते हैं. लोग पैसा लगाते हैं, लेकिन ज्यादातर हार जाते हैं. इससे वे कर्ज में डूब जाते हैं, मानसिक तनाव में आ जाते हैं और कुछ लोग तो आत्महत्या तक कर लेते हैं.
और भी कई नाम शामिल
राणा दग्गुबाती के अलावा कई और मशहूर हस्तियां भी इस जांच के दायरे में हैं. इनमें एक्टर विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज और मांचू लक्ष्मी जैसे नाम शामिल हैं. सिर्फ फिल्म स्टार्स ही नहीं, बल्कि इन ऐप्स को चलाने वाले लोग और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी मुसीबत में हैं. उनके खिलाफ तेलंगाना गेमिंग कानून 2017, बीएनएस और आईटी एक्ट के कई नियमों के तहत केस दर्ज हुआ है. ये लोग सोशल मीडिया पर इन ऐप्स को प्रमोट करते पकड़े गए हैं.