दर्द से बेहोश हो गई थी Rakul Preet Singh, कहा- अभी भी मैं ठीक नहीं हूं

रकुल प्रीत सिंह ने अक्टूबर में लगी अपनी पीठ की चोट के बारे में बात की, उसके ठीक होने पर चर्चा की और बताया कि कैसे पति जैकी भगनानी ने इस दौरान उनका साथ दिया.;

( Image Source:  Instagram : rakulpreet )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

अक्टूबर में अपने बर्थडे के ठीक आसपास रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक अपडेट शेयर किया था कि उन्हें बैक में चोट लगी है, जिसके कारण वह बेड रेस्ट पर थी. लेकिन अब एक्ट्रेस हिंदुस्तान टाइम्स के साथ शेयर किया है कि वह अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और उसका ट्रीटमेंट अभी भी जारी है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं अब बेहतर हूं. मैं दिन-ब-दिन ठीक हो रही हूं लेकिन यह स्लो प्रोसेस के साथ.'

चोट कैसे लगी यह शेयर करते हुए रकुल ने बताया, 'मैंने 5 अक्टूबर को 80 किलोग्राम का बहुत भारी डेडलिफ्ट उठाया. मुझे अपनी टेलबोन पर दर्द महसूस हुआ, लेकिन मैं नहीं रुकी जो मेरी सबसे बड़ी गलती थी. मैंने अपना वर्कआउट पूरा किया और सीधे शूटिंग के लिए चली गई. शाम तक मुझे इतना भयानक क्रैम्प होने लगा कि मैं अपने कपड़े भी नहीं पहन पा रही थी क्योंकि मैं आगे झुक भी नहीं सकती थी.'

दर्द से बेहोश हो गई

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'इसे क्रैम्प समझकर मैं उस दर्द के साथ शूटिंग करती रही और 10 तारीख तक दर्द इतना बढ़ गया कि जब मैं अपने बर्थडे पार्टी के लिए तैयार हो रही थी, तो मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मेरा लोवर बॉडी पार्ट मेरे ऊपरी शरीर से अलग हो गया है. मैं उस दर्द से बेहोश हो गई और मेरा बीपी लो हो गया. मुझे बिस्तर पर लिटा दिया गया और फिर मैं 10 दिनों तक बेड रेस्ट पर रही.'

मैं 100% ठीक नहीं हूं

इस कठिन समय में रकुल इस बात पर जोर देती है कि जैकी ने उनका मजबूती से साथ दिया। रकुल ने कहा, 'एक पार्टनर के लिए न केवल फिजिकली रूप से यह समझना जरुरी है कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं, बल्कि मेरे जैसे काम के शौकीन लोगों के लिए, यह बहुत अधिक मानसिक प्रभाव भी डालता है. यह सिर्फ 10 दिनों के लिए नहीं था, बल्कि अब भी मैं 100% ठीक नहीं हूं. ऐसे भी दिन आते हैं जब आपको अभी भी लगता है कि 'क्या मैं ठीक हो जाउंगी, क्या मैं दौड़ पाउंगी और वह सब कुछ कर पाउंगी जो मैं पहले कर रही थी.'

अब तुम लड़की बन गई

अपनी पति तारीफ करते हुए वह शेयर करती है, 'लगभग 2 हफ्ते पहले मैंने अपनी पहली उड़ान भरी थी और जब मैं वापस आई, तो मैं सच में उदास और थकी हुई थी. मैं बहुत कमजोर थी और रोने लगी, और उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मुबारक हो, अब तुम लड़की बन गई हो,' क्योंकि मैं आमतौर पर रोती नहीं हूं. जब आप जानते हैं कि वह व्यक्ति आपको किसी भी कमजोर पल में हंसा सकता है, तो वह व्यक्ति आपकी लाइफ में बेहद खास बन जाता है. मैं बहुत खुश और आभारी हूं कि मुझे जैकी से यह सब मिला.'

Similar News