Dodi Khan की होंगी Rakhi Sawant, तीसरी बार रचाएंगी शादी, एक्ट्रेस ने खुद किया कंफर्म
अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती राखी सावंत तीसरी शादी करने को तैयार है. उन्होंने अपनी शादी को कन्फर्म करते हुए कहा है कि वह पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान के साथ लव मैरिज करने को तैयार है. इस दौरान उन्होंने अपने एक्स पति आदिल खान दुर्रानी की भी आलोचना की और उनपर उनके नाम का पब्लिकसिटी स्टंट करने का आरोप लगाया.;
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कन्फर्म किया है कि वह पाकिस्तानी एक्टर -पुलिस अधिकारी डोडी खान (Dodi Khan) से शादी करेंगी. News18 से बात करते हुए राखी ने अपनी तीसरी शादी के बारे में बात की. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं. राखी ने कहा, 'वह मेरा प्यार है.. हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं... वह पाकिस्तान से है. मैं भारत से हूं, इसलिए हम लव मैरिज करेंगे.' उन्होंने अपने एक्स पति आदिल खान दुर्रानी की भी आलोचना की और उन पर उनके बारे में गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया.
राखी ने कहा, 'आदिल को मेरी शादी से जलन होती है इसलिए वह मेरे नाम से पब्लिसिटी करना चाहता है. मेरे नाम का गलत पब्लिसिटी किया जा रहा है और मैं सच में उस बेवकूफ को कोई पब्लिसिटी नहीं देना चाहता.' राखी ने अपनी शादी को लेकर लोगों की दिलचस्पी पर सवाल उठाते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने हिंदी में कहा, 'मैं सभी को कुछ बताना चाहती हूं. हर कोई मेरी शादी को लेकर बहुत परेशान है. मैं जब चाहूं शादी कर सकती हूं, चाहे भारत, पाकिस्तान, चीन, भूटान, अमेरिका, लंदन या कनाडा में..जियो और जीने दो..आप क्या कर रहे हो?.'
एक्स पति को खिलाई थी जेल की हवा
राखी की पहली शादी आदिल खान दुर्रानी से हुई थी. हालांकि, 2023 में दोनों अलग हो गए जब उन्होंने उन पर कई आरोप लगाए और उन पर एक्सट्रामैरिटल अफेयर्स में शामिल होने का आरोप लगाया. राखी ने उन पर घरेलू हिंसा, पैसों की हेराफेरी और उन्हें प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था. इसके बाद आदिल को राखी के आवास से उठाया गया और 7 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया. पांच महीने जेल में बिताने के बाद उसे रिहा कर दिया गया. इससे पहले राखी की शादी रितेश सिंह से हुई थी. उन्होंने 2019 में शादी की और 2022 में तलाक ले लिया.
बरात इंडिया आएगी या दुबई?
राखी सावंत के बयान से जुड़ा एक और दिलचस्प मोड़ सामने आया है. डोडी खान, जो कि पाकिस्तान के एक पॉपुलर एक्टर और मॉडल हैं, इस चर्चा के केंद्र में हैं. डोडी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया. वीडियो में डोडी ने मजाकिया अंदाज में राखी सावंत से पूछा, 'राखी जी, ये बताइए कि बारात इंडिया लेकर आना है या दुबई?'
दुबई बसने का प्लान
एक एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर और पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाने वाले डोडी खान ट्रेडिशनल पाकिस्तानी शादी में इस्लामी रीति-रिवाजों के साथ राखी के साथ शादी करने के लिए तैयार हैं, जिसके बाद भारत में एक रिसेप्शन होगा. न्यूज18 के मुताबिक, इस कपल की प्लानिंग स्विट्जरलैंड या नीदरलैंड में हनीमून मनाने और बाद में दुबई में बसने का प्लान है.