Aap Jaisa Koi X Review: किसी को लगी स्लो, तो ट्विस्ट से हैरान हुए फैंस, फिर भी नहीं चल पाया R. Madhavan का जादू
आर माधवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म आप जैसा कोई रिलीज हो चुकी है. यह एक रॉम-कॉम फिल्म है, जिसे देख लोग हैरान और परेशान दोनों है. हालांकि, फिल्म में दोनों एक्टर्स की परफॉर्मेंस से फैंस बेहद खुश हैं.;
फिल्म आप जैसा कोई नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, जिसमें आर.माधवन और फातिमा सना शेख लीड रोल में है. यह फिल्म ऐसे दो किरदार की कहानी है, जो शायद कभी एक-दूसरे से मिलना तो दूर, बात भी नहीं करते, लेकिन किस्मत की चाल कुछ और ही होती है.
यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसे विवेक सोनी ने डायरेक्ट किया है, जो मीनाक्षी सुंदरेश्वर जैसी फिल्म बना चुके हैं. इसलिए फैंस को इस फिल्म से ज्यादा ही उम्मीदें थीं. जहां एक तरफ फैंस को एक्टर्स की एक्टिंग पसंद आई है. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे वहीं पुरानी कहानी कहा है. चलिए देखते हैं फिल्म के एक्स रिव्यू.
स्लो है कहानी
#आप जैसा कोई एक बेहतरीन बॉलीवुड रोमांस है जो कहता है कि मेरे पास फिर से आओ. कहानी धीमी है, लेकिन #माधवन और #फ़ातिमा सना शेख़ ने बेहतरीन एक्टिंग से फ़िल्म को ऊँचा उठाया है। म्यूजिक लाजवाब है. यह फिल्म जरूर देखें.
मजेदार है फिल्म
एक यूजर ने फिल्म की तारीफ और बुराई दोनों एक-साथ करते हुए कहा कि' इस फिल्म में एक ऐसा मोड़ आता है, जिसका कोई अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता है. यह वही समस्या बन जाती है जिसका सॉल्यूशन यह फ़िल्म चाहती है. मुझे इससे नफ़रत है.'
जब ड्राई डे पर...
एक यूजर ने नई नेटफ्लिक्स रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बताया. जहां यूजर ने कहा ' आप जैसा कोई वह फिल्म है जब रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और बद्रीनाथ की दुल्हनिया एक ड्राई डे के दिन एक बार में जाते हैं.
फिल्म की कहानी
यह फिल्म दो लोगों की कहानी है. श्रीरेणु त्रिपाठी 42 साल का एक सीधा-सादा, शर्मीला और अकेला रहने वाला आदमी है. वह जमशेदपुर में सिंपल जिंदगी जीने वाला संस्कृत का टीचर है. वहीं दूसरी ओर मधु बोस 32 साल की एक बोल्ड और खुशमिज़ाज लड़की है. श्रीरेणु अब तक वर्जिन हैं, जबकि मधु नहीं है. एक तरफ श्रीरेणु डरपोक, संकोची और शांत किस्म का शख्स है. दूसरी तरफ मधु तेज़, निडर और खुले दिल की लड़की है. लेकिन फिर भी, कुछ ऐसा होता है कि ये दो अलग-अलग रास्ते, एक मोड़ पर आकर मिल जाते हैं.