जेल से बाहर निकलते ही अल्लू अर्जुन होने लगे ट्रोल, पीड़ित बच्चे से न मिलने को लेकर दी सफाई
अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर अल्लू अर्जुन बुरी तरह फंस गए हैं. पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग भगदड़ मामले में जेल में रात बिताने के एक दिन बाद अल्लू अर्जुन को शनिवार को चार हफ्ते के लिए जमानत दे दी गई.;
अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. रिलीज से पहले पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई. साथ ही, उसके बेटे को भी गंभीर चोट आई थी.
इस मामले में एक्टर को जमानत मिल गई है. जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन की फैमिली से मिलते हुए वीडियो वायरल हुई, जहां वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे. इस बात को लेकर एक्टर को जमकर ट्रोल किया गया. अब इस बाबत अल्लू अर्जुन ने घायल लड़के के लिए दुख जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा?
अल्लू अर्जुन ने शेयर किया पोस्ट
अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं यंग श्री तेज के लिए परेशान हूं, जो भगदड़ के कारण लगातार डॉक्टर के निगरानी में है. इस मामले में चल रही कानूनी कार्यवाही के कारण मुझे इस समय उससे और उसके परिवार से मिलने की सलाह नहीं दी गई है. मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और मैं मेडिकल और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं और मैं उनसे जल्दी से जल्दी मिलना चाहता हूं."
अल्लू अर्जुन को मिली जमानत
अल्लू अर्जुन को शनिवार को चार हफ्ते के लिए जमानत दे दी गई. वहीं, एक्टर ने एक दिन पहले 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग भगदड़ मामले में जेल में रात बिताई थी. अल्लू अर्जुन के घर लौटने पर नागा चैतन्य, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा सहित कई सेलेब्स ने हैदराबाद में उनके जुबली हिल्स घर पर उनसे मुलाकात की.
क्या है मामला?
पुष्पा 2 का प्रीमियर 4 दिसबंर की रात को हुआ था, जहां अचानक से अल्लू अर्जुन को देख फैंस के बीच भगदड़ मच गई. एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस उनकी गाड़ी की तरफ दौड़े. इस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई, जबकि उसके बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि टीम को इस भगदड़ का अदांजा नहीं था, जिसके कारण वह इस स्थिती को संभालने के लिए तैयार नहीं थी. इसके आगे उन्होंने बताया कि अल्लू अर्जुन के आने से दो घंटे पहले तक किसी को इस बारे में कुछ भी नहीं पता था.